How to start pickle business: अचार का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

How to start pickle business: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अचार का बिजनेस (Achar ka business kaise shuru kare) घर से ही शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं? 
How to start pickle business

How to start pickle business: भारत में अचार की डिमांड बहुत है. यहाँ आपको हर घर में अचार बनता दिख जायेगा और लोग अक्सर खाने के साथ अचार का सेवन करते हैं. भारतीयों को अचार बेहद पसंद है. हमारे यहाँ किराना स्टोर में भी अचार की बिक्री होती है. कभी आपने सोचा है कि यह अचार कहाँ से बनकर आता है? दरअसल, वे महिला/पुरुष जो अचार बनाने में एक्सपर्ट हैं, वह अपने ही घर में अचार बनाते हैं और फिर उसे मार्केट रेट पर थोक में दुकानदारों को बेचते हैं. अगर आपको भी अचार बनाने का शौक है और आपके अचार की सब तारीफ भी करते हैं तो आप अचार का बिजनेस भी कर सकते है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अचार का बिजनेस (Achar ka business kaise shuru kare) घर से ही शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं? 

अचार का बिज़नेस कैसे शुरू करें?- How to start pickle business

आप अपने घर पर ही अचार का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. अगर आप अचार बनाने के शौक़ीन हैं और आपके अचार की तारीफ की जाती है तो यह बिजनेस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक अच्छा प्लान बनाने की जरुरत है. आपके कस्टमर कौन होंगे? आप कहाँ अपने अचार की सेलिंग करेंगे? यह सबकुछ आपके बिजनेस प्लान से तय होगा. लिहाजा इस बिजनेस के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा और प्रभावकारी प्लान बनाने की जरुरत है. 

अचार के बिजनेस के लिए जगह- pickle business location

यदि आप घर पर ही अचार बना रहे हैं तो आपको किसी स्पेशल लोकेशन की आवश्यकता नहीं है. हाँ याद रहे कि आपको अपने अचार के बिजनेस को लोगों तक पहुँचाने के लिए थोड़ी मार्केटिंग करनी पड़ेगी. आप सोशल मीडिया के जरिये भी ग्राहकों को अपने अचार की खूबियों से अवगत करा सकते हैं.     

अचार का बिजनेस शुरू करने में कितना खर्चा आता है?- pickle business expenses

अगर आपका बजट बहुत अधिक नहीं है, तो आप कम पैसों में भी अचार का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप 4 से 5 हजार रुपए में अचार का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आपको बता दें कि अगर आप बहुत ज्यादा पैसे लगाकर अचार का बिजनेस शुरू करेंगे और आपकी ग्राहकी बहुत कम होगी तो आपकी मेहनत बेकार भी जा सकती हैं.

लाइसेंस प्राप्त करें

मालूम हो कि अचार के बिजनेस के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है. आप फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी द्वारा लाइसेंस प्राप्त कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. 

अचार के बिजनेस में कितना मुनाफा होता है?- pickle business profit

अचार के बिजनेस में मुनाफा (pickle business profit) सीजन पर निर्भर करता है. आप मौसम के अनुसार अलग-अलग तरह के अचार बनाकर अच्छा-ख़ासा मुनाफा कमा सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर आप गर्मी के सीजन में आम का अचार बनाते हैं तो आप इससे अच्छा मुनाफा हो सकता है. आंकड़ों के आधार पर कहा जाये तो आप अचार के बिजनेस से महीने में 20 से 25 हजार की कमाई कर सकते हैं.

Share this story