How to start Saree business in hindi: साड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें? 

Saree ka business kaise shuru kare: भारत जैसे देश में साड़ी की मांग कभी कम नहीं होने वाली है। गर आप साड़ी का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा आईडिया है।
How to start Saree business in hindi
How to start Saree business in hindi: भारत में बिजनेस करना अब आसान हो गया है। यही कारण है कि यहाँ पिछले एक दशक में छोटे बिजनेस या स्टार्टअप्स में अचानक से वृद्धि देखने को मिली है। इसी क्रम में साड़ी के बिजनेस में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है। औरतों और लड़कियों के लिए साड़ी एक महत्वपूर्ण पुसाक है। यहाँ विभिन्न प्रकार की साड़ी की डिमांड ने भी साड़ी के बिजनेस को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।  

भारत जैसे देश में साड़ी की मांग कभी कम नहीं होने वाली है। साड़ी एक ऐसी पोशाक है, जिसे छोटे बड़े शहर और ग्रामीण इलाकों की महिलाएं पहनती हैं। अगर आप साड़ी का बिजनेस (Saree ka business kaise shuru kare) शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा आईडिया है। लेकिन इससे पहले जान लेते हैं कि Saree ka Business शुरू करने के लिए आपके पास क्या-क्या होना चाहिए और आपको इस बिजनेस में कितना खर्चा और कितना मुनाफा होगा? 

Saree ka business kaise shuru kare: साड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें?

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले एक स्ट्रैटजी या प्लानिंग की आवशयकता होती है। साड़ी का बिजनेस भी एक सटीक और कारगर प्लानिंग पर निर्भर करता है। साड़ी का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको एक प्लान बनाना होगा। आपके प्लान में वो सबकुछ शामिल होना चाहिए जो आपके बिजनेस को एक ऊंचाई प्रदान कर सके। जैसे आपके बिजनेस की लोकेशन, निवेश, मार्केटिंग और लाभ। अगर आप प्लान के अकॉर्डिंग अपना बिजनेस शुरू करते हैं तो आने वाले समय में हानि से आप बच सकते है।

बेस्ट लोकेशन का सेलेक्शन

साड़ी का बिजनेस अधिक हद तक एक अच्छे बिजनेस लोकेशन पर डिपेंड करता है। आपको एक लोकेशन चुनना चाहिए जहां पर औरतों और लड़कियों की संख्या ज्यादा हो। हालाँकि, आप साप्ताहिक बाजार में भी अपनी एक स्टॉल लगाकर साड़ी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। वहीं, अगर आप किसी छोटे शहर में इस Saree ka Business करना चाहते हैं तो आप कम कीमत वाली साड़ी का व्यापार कर सकते हैं। 

वहीं, शहर में इस व्यापार को शुरू करने के लिए सबसे पहले लोकेशन और औरतों की संख्या को जानना जरुरी है। हालाँकि, शहरों के बाजार में भी अत्यधिक भीड़ होती है तो आप दो-तीन बाजार में भी अपना स्टॉल लगाकर साड़ी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

साड़ी की दुकान शुरू करने में कितना खर्च आएगा? (Saree Business Expenses)

अगर आपने एक अच्छा लोकेशन चुना है और आप वहीं पर अपनी साड़ी का दुकान खोलना चाहते हैं तो इस केस में आपको जगह के अनुसार पैसा देना पड़ेगा। हालाँकि, ज्यादातर दुकानें अब किराये पर भी मिलती हैं। आप महीने का 5 से 6 हजार रुपए किराया देकर अपनी साड़ी की दुकान खोल सकते हैं। वहीं, अगर आप अपनी खुद की साड़ी की दुकान खोलना चाहते हैं तो आपको तकरीबन 50 हजार का खर्चा आएगा।

साड़ी के बिजनेस से आप कितना कमा सकते हैं? (Profit in Saree Business)

साड़ी के बिजनेस में अच्छी (Profit in Saree Business) कमाई है। आपको महीने में लगभग 20 से 25 हजार रूपये का मुनाफा हो सकता है। यह राशि अनुमानित है और जैसे-जैसे आपका व्यापर आगे बढ़ेगा आपके प्रॉफिट का मार्जिन बढ़ता जायेगा। 

Share this story