Powered by myUpchar
शेयर बाजार में रौनक लौटी, सेंसेक्स ने भरी उड़ान

इसके बाद अन्य एशियाई शेयर मार्केटों, यूरोपियन मार्केटों में भी तेजी दर्ज की गई। एक रोज पूर्व आई तेज गिरावट के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में भी रौनक लौटी। बांबे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1175 अंकों की बढ़त के साथ 74,313 पर खुला तो उधर एनएसई का निफ्टी भी 390 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 22,446.75 अंकों पर खुला।
लंबी उड़ान भरने के बाद अंतत सेंसेक्स करीब डेढ़ प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। चौतरफा लिवाली के चलते दिन के कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,721.49 अंक यानी 2.35 प्रतिशत चढ़कर 74,859.39 के स्तर पर पहुंच गया था। लगातार तीन दिन से जारी गिरावट पर विराम लगाते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आखिरकार 1,089.18 अंक यानी 1.49 प्रतिशत उछलकर 74,227.08 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 374.25 अंक (1.69 प्रतिशत) बढ़कर 22,535.85 पर बंद हुआ।
दिन के कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी 535.6 अंक यानी 2.41 प्रतिशत बढ़कर 22,697.20 पर पहुंच गया था। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स में 2,226.79 अंक और निफ्टी में 742.85 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। एक रोज पूर्व जहां निवेशकों के करीब 14 लाख करोड़ रुपये डूब गए थे वहीं मंगलवार को इसमें 7.32 लाख करोड़ तक की रिकवरी हुई। कहां कितनी तेजी (प्रतिशत में)एशियाई बाजार निक्केई (जापान )- 5.5हैंगसेंग (हांगकांग ) - 1 शंघाई एसएसई कंपोजिट - 1.4 कोस्पी (दक्षिण कोरिया) - 0.3 यूरोपियन बाजार एफटीएसई (ब्रिटेन) - 2.5डैक्स (जर्मनी) - 2.5सीएसी 20 (फ्रांस) - 2.5