What is the Monthly Income Scheme in Post Office? पोस्ट ऑफिस जाओ और लखपति बन जाओ!

What is the Monthly Income Scheme in Post Office? Go to the post office and become a millionaire!
kkk
शुरू मजबूरी में किए थे, पर अब मज़ा आ रहा है..मशहूर वेब सीरीज़ मिर्जापुर का ये iconic dialogue उन लोगों पर बिल्कुल फिट बैठता है जो लोग घर से काम करते हैं..आप जानते ही हैं कि work from home वाला निज़ाम तो कोरोना जैसी खौफनाक वबा के दौरान शुरू किया गया था... लेकिन धीरे-धीरे ये एक कल्चर की शक्ल इख़्तियार करता गया और आज आलम ये है कि कई लोग घर पर ही रहकर काम करना पसंद करते हैं.

 Co-workers के बीच ऑफिस में rivalry चलती रहती

घर पर काम करने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि यहां पर आपको office politics का सामना नहीं करना पड़ता है Co-workers के बीच ऑफिस में rivalry चलती रहती है जिससे पूरा माहौल toxic हो जाता है लेकिन घर पर आपको इस चीज से राहत मिलती है. घर पर आपको परेशान करने वाले colleagues नहीं होते. Mental stress भी नहीं होता है आप freely काम कर सकते हैं और अपनी creativity और बेहतर तरीके से दिखा सकते हैं..इसके अलावा घर पर काम करने का दूसरा बड़ा फायदा ये है कि आप अपने ऑफिस वर्क के साथ ही और भी कई दूसरे काम करके earning के और भी source पैदा कर सकते हैं..

भारी भरकम earning करने का एक आसान सा तरीका बताएंगे

आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट में आपको घर से ही भारी भरकम earning करने का एक आसान सा तरीका बताएंगे जिसे जानने के बाद आप यकीनन हमारा शुक्रिया अदा करेंगे.. आज हम आपको बताने जा रहे हैं Post Office Monthly Income Scheme के बारे में... ये एक ऐसी स्कीम है जो आपको monthly लाखों कमाने का मौका देती है. क्या है ये पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम? क्या हैं इस स्कीम के फायदे और इस स्कीम में कैसे इन्वेस्ट करना है... ये सारी बातें डीटेल में हम आपको बताने जा रहे हैं...

सबसे पहले तो आप ये जान लीजिए कि government schemes में पैसा invest करके आप सुरक्षा और रिटर्न की गारंटी ले सकते हैं. सरकारी बैंक और डाकघर-पोस्ट ऑफिस में कई ऐसी योजनाएं हैं जिनमें आप पैसा निवेश करके अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं... खास बात ये है कि इन जगहों पर निवेश से रिटर्न की भी गारंटी मिलती है. पोस्ट ऑफिस में कई ऐसे Savings Plans हैं..इनमें सबसे ज़्यादा पॉपुलर है तो वो है मंथली इनकम स्कीम यानी MIS.

account में आप ज्यादा से ज्यादा 9 लाख रुपये जमा करा सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम उन लोगों को बहुत पसंद आती है जो एक बार पैसा लगाकर हर महीने कमाई करना चाहते हैं..इस स्कीम के तहत खोले गए account में आप ज्यादा से ज्यादा 9 लाख रुपये जमा करा सकते हैं... अगर आप ज्वाइंट अकाउंट जैसे कि पति-पत्नी एक साथ खाता खोलते हैं तो आप 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं.पोस्ट ऑफिस MIC योजना में INVESTOR को हर महीने interest दिया जाता है..इस interest को investor हर महीने extra income के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. खास बात ये भी है कि पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 7.4 फीसदी ब्याज़ दिया जाता है...इस योजना की duration साल है... आप एक बार में 5 साल के लिए पैसा जमा करा सकते हैं... इस तरह 5 साल तक लगातार हर महीने ब्याज आपके खाते में जमा होता रहेगा... चाहें तो आप इस ब्याज को निकाल भी सकते हैं... मैच्योरिटी होने पर यानी पांच साल की अवधि के बाद आपका जमा किया गया पैसा आपको वापस कर दिया जाता है.

पैसे को फिर से पांच साल के लिए निवेश कर सकते हैं

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के‌ फायदें और खास बातें क्या हैं चलिए समझते हैं.. तो आप ये जान लीजिए कि ये एक सरकारी योजना है, इसलिए निवेशक का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है...‌ दूसरी खास बात ये कि इस स्कीम की अवधि 5 साल है, लेकिन आप मैच्योरिटी से पहले भी पैसा निकाल सकते हैं...‌ इसके अलावा पांच साल बाद आप इस पैसे को फिर से पांच साल के लिए निवेश कर सकते हैं..एक व्यक्ति maximum 9 लाख रुपये जमा कर सकता है... वहीं जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं... पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. चलिए आखिर में ये जान लेते हैं कि इस स्कीम में इन्वेस्ट कैसे करना है..पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में आप अपने नजदीक के डाकघर में जाकर खाता खुलवा सकते हैं... खाता खोलने के लिए पहचान पत्र, घर के पते का प्रमाण और दो फोटो की जरूरत होती है... पैसा आप कैश में या फिर चेक के ज़रिए जमा कर सकते हैं.

Share this story