आरसीएस-उड़ान से लाभान्वित होने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में आई गिरावट
नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) से लाभान्वित होने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में 2022-23 में कमी आई है। एक संसदीय स्थायी समिति ने घटती संख्या पर ध्यान दिया और मंत्रालय से स्पष्टीकरण मांगा।
Sat, 18 Mar 2023
नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) से लाभान्वित होने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में 2022-23 में कमी आई है। एक संसदीय स्थायी समिति ने घटती संख्या पर ध्यान दिया और मंत्रालय से स्पष्टीकरण मांगा।
कमेटी ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि उड़ान योजना से लाभान्वित होने वाले आरसीएस यात्रियों की संख्या में उतार-चढ़ाव आया है। 2016 में शुरू हुई योजना के तहत 2019-20 में यात्रियों की संख्या 31 लाख हो गई, जो 2020- 21 में घटकर 15 लाख रह गई।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 2021-22 में इस योजना से लाभान्वित होने वाले आरसीएस यात्रियों की संख्या बढ़कर 33 लाख हो गई, जबकि इस साल 31 जनवरी को यह फिर से घटकर 20 लाख यात्रियों पर आ गई। मंत्रालय का लक्ष्य इस साल यात्रियों की संख्या को 30 लाख तक बढ़ाना है।
--आईएएनएस
सीबीटी
