भारतीय रेल के विभिन्न पी. एस. यू. की निगमित सामाजिक दायित्व (CSR) संबंधित गतिविधियों पर हुई मंत्रणा
रेल संबंधी स्थायी समिति काअध्ययन कार्यक्रम के अंतर्गतअयोध्या आगमन
इस बैठक में दोनों पक्षों के मध्य रेल संबंधी अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं एवं विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा रेलवे के उत्तरोत्तर विकास एवं प्रगति की नई दिशाओं पर मंथन किया गया तथा इस विषय में समिति द्वारा अपने सुझाव दिए गए I इस सभा के प्रारंभ में समिति के सदस्यों का आयोजक मण्डल द्वारा स्वागत किया गयाI इसके उपरांत समिति ने रेलवे सहित समस्त संस्थाओं से आए अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया I सभा को आगे बढ़ाते हुए इस अवसर पर RITES द्वारा एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया I
इसके बाद माननीय चेयरमैन द्वारा सभी को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए गए Iमाननीय चेयरमैन एवं समिति के समस्त सदस्यों ने विशेष गाड़ियों का कुशलतापूर्वक संचालन करते हुए देश के प्रत्येक प्रांत से अयोध्या आने वाले दर्शनार्थियों एवं भक्तों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं हेतु रेलवे की भूमिका का उल्लेख करते हुए मुक्तकंठ से इस कार्य की प्रशंसा की I सभा के अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया I इस बैठक में समिति के माननीय अध्यक्ष सहित समस्त सदस्य श्रीमती शताब्दी रॉय, श्री कौशलेन्द्र कुमार, श्री मुकेश राजपूत,श्री रमेश चंद्र कौशिक,श्रीमती केसरी देवी पटेल, सुश्री चंद्राणी मुर्मू, श्री नरहरी अमीन, श्री अजीत कुमार भूयन, श्री खिरू महतो एवं डॉ. प्रशांत नंदा सम्मिलित हुए I
इस कार्यक्रम के अगले चरण मे माननीय समिति के समस्त सदस्यों का आगमन अयोध्या धाम स्टेशन पर हुआ एवं वहाँ पहुँच कर माननीय सदस्यों ने रेल प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्टेशन, परिसर सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं सदस्यों द्वारा स्टेशन भवन तथा इस पर उपलब्ध यात्री सुविधा तथा यात्री प्रबंधन की सराहना की गई l