थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 02 शातिर वाहन चोर गिफ्तार
02 vicious vehicle thieves of vehicle theft gang arrested by Chinhat police station.
May 16, 2024, 07:10 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु/वाहन तलाश वांछित/वारण्टी एवं अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के दौरान उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार सिंह मय हमराही अधि0/कर्मचारीगण के वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 02 नफर शातिर अभियुक्तगणो को नक्षत्र लान के पास थाना चिनहट लखनऊ से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 01 अदद मोटर साईकिल चालू हालत में बरामद किया गया।
पुलिस के मुताबिकअभियुक्तगणो ने पूछताछ में बताया कि साहब हम लोग बाजार व सड़क के किनारे खड़े चार पाहिया / दोपहिया वाहन को विभिन्न प्रकार के चाभियां लगाकर आसानी से चालू कर लेते है तथा मौका पाकर वाहन को चुरा लेता हूँ तथा भिन्न-भिन्न स्थानों पर ले जाकर चलते फिरते लोगो को सस्ते दामों मे विक्री कर देते है साहब कुछ दिन पहले हमलोगो ने खुर्दही बाजार के पास से चोरी की थी
जिसे हम लोग सस्ते दामो मे विक्री कर अपना भौतिक सुख व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने का अपराध करते है आज हम लोग काफी दिनों पहले चोरी किये गये वाहनो को को चलाकर जनपद बाराबंकी विक्री करने जा रहे थे कि मौके पर ही आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।