क्राइम/सर्विलांस टीम श्रीमान डीसीपी (पूर्वी) व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही
 

Action taken by the crime/surveillance team of Shriman DCP (East) and the joint police team of Vibhutikhand police station
* Action taken by the crime/surveillance team of Shriman DCP (East) and the joint police team of Vibhutikhand police station

लखनऊ डेस्क(आर एल पाण्डेय )।आईसीआईसीआई बैंक के प्रबन्धक/वादी मुकदमा  गौरव महेन्द्र पुत्र पीएन महेन्द्र द्वारा 02 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आईसीआईसीआई बैंक, विभवखण्ड शाखा के एटीएम मशीन में छेड़खानी कर ग्राहकों द्वारा निकाले जा रहे

पैसे को बाधित करने व बाद में ग्राहकों के पैसों को चोरी करने का आरोप अंकित करते हुए थाना विभूतिखण्ड पर मु.अ.सं. 0371/2024 धारा 305 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उ.नि. अमरीश कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है। घटना के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा 02 टीमें गठित की गयी। गठित टीम द्वारा अज्ञात व्यक्तियों की पतारसी सुरागरसी करते हुए घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये। सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार शातिर अभियुक्तगण जितेन्द्र, राजेश, हिमांशु, सैफ, अजय उपरोक्त को सहारा रेलवे ट्रैक के पास थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड से दिनांक 20.12.2024 को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से 39 अदद एटीएम कार्ड, नगद 24000/- रुपये, तथा घटना में प्रयुक्त 11 कटी हुई प्लास्टिक पट्टी, 01 अदद ब्लेड व 01 अदद चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर UP72BJ1362 बरामद किया गया। फर्द बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग में धारा 3(5)/317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। विवेचना में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही प्रचलित है।

अपराध का तरीका व व्यवसायः

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग मौका देख एटीएम मशीन में छेड़खानी कर कैश निकालने के स्थान पर पहले से ही एक पट्टी लगाकर एटीएम मशीन के आसपास खड़े होकर नजर रखते हैं जैसे ही एटीएम मशीन में कोई व्यक्ति पैसा निकालता है उनका पैसा उस पट्टी पे रुक जाता है। जब वह परेशान होकर चले जाते हैं तो मौका देख लगायी गयी पट्टी को हम लोगों द्वारा हटाकर पैसा चोरी कर फरार हो जाते हैं। मिले पैसों से अपने शौक पूरा करते हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध अन्य थाना/इकाई व जनपद से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Share this story