अमेठी: पूरे रामा चौहान गांव में युवक की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

शव मिलने के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। सागर के हाथ-पैर रस्सियों से बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसे पहले बेहोश करके काबू में किया गया और फिर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई।
सुबह जब सागर घर से लापता मिला तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान जब वे निर्माणाधीन मकान तक पहुंचे तो बेटे का रक्तरंजित शव देखकर परिजन चीख-पुकार करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बृजेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। अभी तक परिजनों की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी जाएगी।
परिजनों का आरोप है कि यह हत्या पूर्व नियोजित साजिश के तहत की गई है और इसके पीछे गांव के ही कुछ लोगों की पारिवारिक रंजिश हो सकती है। उनका दावा है कि सागर अनुसूचित जाति से था और इस कारण भी उसे निशाना बनाया गया।
पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की जांच कर रही है। गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती की गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया गया है।