Powered by myUpchar

घर में बीबी बच्चों को बंधक बनाकर कर रह था ऐसा काम

He was doing such work by keeping his wife and kids hostage at home
 
 लखनऊ l सनकी पंडा का नाम रामसागर यादव है लखनऊ के सचिवालय का कर्मचारी(लाइन मैन) है। इसने अपनी पत्नी रामकली यादव, बेटी डिम्पल यादव, और बेटा छोटू यादव को घर के अंदर बंधक बनाकर हवन यज्ञ किया, घर में पूरा धुंवा भर गया, परिवार का खास खास कर बुरा हाल हो गया था।

सभी चिल्ला रहे थे तभी पड़ोसियों ने दरबाजा खोलवाने का प्रयास किया तो सभी को गालियां देने लगा ईंट पत्थर मारने लगा। कह रहा था मेरे ऊपर कई भूतों का साया है। जो खून के प्यासे हैं।  इतने में किसी पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि चारों तरफ से दरबाजा बंद हैं।

जब रामसागर की पता चला कि पुलिस आई है तो और ड्रामा शुरू कर दिया बीबी बच्चों को नीचे के कमरे में बंद करके खुद को ऊपर वाले कमरे में बंद कर लिया।  सूचना पर एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल समेत कई थानों की पुलिस पहुंची थी तीन घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद घर के पीछे के रास्ते से जाकर राम सागर को गिरफ्तार किया। पूरा मामला लखनऊ के आशियाना इलाके बीते बुधवार का है।

Tags