Powered by myUpchar

15 दिन की शादी में हत्यारी निकली दुल्हन

The bride turned out to be a murderer after 15 days of marriage
 

औरैया  : काली साड़ी वाली मैडम औरैया की प्रगति यादव है. औरैया की प्रगति ने 15 दिन पहले दिलीप यादव से अरेंज मैरिज की. मगर इस शादी से पहले उनका इश्क़ अपने ही गांव के अनुराग यादव से था शादी करने से पहले दिलीप का मर्डर तय कर लिया गया था. प्रगति दिलीप की दुल्हन बनकर उसकी प्रॉपर्टी की मालकिन भी बनना चाहती थी और उसे अनुराग के साथ अपनी जिंदगी भी बितानी थी

प्रगति बहू बनकर ससुराल आई तो जहर की शीशी भी साथ लाई थी. मगर जहर से दिलीप को मारने की साजिश अंजाम तक नहीं पहुंच सकी

फिर प्रगति ने गहने बेचकर पैसे जुटाए और अनुराग को दिए. अनुराग ने भाड़े के शूटर से 2 लाख के बदले मे दिलीप का कत्ल करा दिया

पुलिस ने शूटर पकड़ा तो हथियार बरामद हुआ और पूरी स्टोरी सामने आई तो सबके पैरों तले जमीन खिसक गई

Tags