चिनहट पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले 02 शातिर चोर किए गिरफ्तार
Chinhat police arrested two vicious thieves who stole mobile phone.
Mon, 29 Apr 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 26.04.2024 को चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु/वाहन तलाश वांछित/वारण्टी एवं अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के दौरान उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह मय हमराही अधि0/कर्मचारीगण के मोबाइल चोरी करने वाले 02 नफर शातिर अभियुक्त को मछली मण्डी तिराहे के पास थाना चिनहट लखनऊ से समय 23.40 बजे गिरफ्तार कर उनके कब्जो से चोरी के 01 अदद लैपटाप डेल ग्रे कलर व 02 अदद मोबाइल फोन ओप्पो और विवो बरामद किया गया।
अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए थाना पुलिस ने कहा कि
थाना स्थानीय पर दिनांक 23.04.2024 को वादी सचिन सिंह द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की मोबाइल व लैपटाप चोरी किया गया है। उक्त तहरीर पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के अनावरण हेतु त्वरित कार्यवाही अमल मे लाते हुए आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के माध्यम से टीम गठित कर अनावरण करने के प्रयास के क्रम मे घटना कारित करने वाले 02 नफर शातिर अभियुक्त को मछली मण्डी तिराहे के पास थाना चिनहट लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, उप निरीक्षक कपिल कुमार, महिला उप निरीक्षक अन्नू सिंह, कांस्टेबल अजय यादव कोतवाली चिनहट लखनऊ शामिल रहे।