Powered by myUpchar
एचडीएफसी बैंक के सेल्स ऑफिसर ने की थी पूर्व विधायक के बहू की हत्या

यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मदन कुमार आर्य पुत्र निवासी मोहल्ला सिविल लाइन ने कोतवाली नगर दो अप्रैल को अपनी पत्नी विनीता सरोज के कहीं चले जाने के सम्बन्ध मे सूचना दी थी।
जिसपर कोतवाली नगर में तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा की तलाश हेतु उनके परिजन और संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई। सर्विलांस टीम की सहायता से पुलिस उमेश कुमार राव एक पहुंची। जो एचडीएफसी बैंक में सेल्स ऑफिसर है।
उमेश ने खोला राज
उमेश को हिरासत में लेकर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उमेश ने बताया कि विनीता से मेरे नजदीकी संबंध थे। मैं उसे अपनी ब्रेजा कार से घूमने के बहाने अपने साथ जनपद गोंडा के खरगूपुर क्षेत्र ग्राम गौनरिया बिसुही नदी के पुल के पास ले जाकर हत्या कर शव को पुलिया के नीचे छिपाने की नीयत से फेंक दिया था।
रिश्ते में विनीता का लगता था भांजा
उमेश कुमार राव पुत्र सालिकराम निवासी ग्राम गजाधर सिंह डिहवा पूछताछ के दौरान बताया कि वह मृतका का रिश्ते में भांजा लगता है। हम दोनो में नजदीकी सम्बन्ध थे तथा घर पर आना जाना था।
विनीता ने ही मेरी शादी अपने जान पहचान की लड़की से करा दिया था और हमारा तीन साल का लड़का भी है।
शादी के बाद नजरअंदाज करती थी
उमेश ने बताया कि कुछ दिनों से विनीता द्वारा उसे लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था। विनीता उससे बातचीत करने से कतरा रही थी।
उमेश ने पुलिस को बताया कि उसे यह पता चला कि मृतका का किसी और से नजदीकी संबंध हो गये हैं।
एसपी विकास कुमार ने बताया कि इस बात से उमेश काफी खिन्न था। जिसके बाद से वह विनीता को मारने की योजना बना लिया था।
उसी योजना के तहत अभियुक्त ने उसे धोखे से बुलाकर अपनी ब्रेजा कार में बैठाकर घूमने के बहाने आर्यनगर रोड पुलिया के पास वहद ग्राम गौनरिया थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा ले जाकर विनीता के डुपट्टे से ही उसका गला कसकर हत्या कर दिया और लाश को बिसुही नदी के पुल के नीचे अंधेरे व सूनसान जगह फेंक दिया था।
उमेश की निशानदेही पर पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है। पुलिस घटना में प्रयोग की गई गाड़ी, दुपट्टा व मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।