पत्नी की बेवफाई और बेटे से दूरी से आहत युवक ने वाराणसी में दी जान
सुसाइड वीडियो में बताई दर्दभरी कहानी
मृत्यु से पहले बनाए गए इस वीडियो में युवक ने अपनी पत्नी के साथ अपने संबंधों और उस पर लगे दहेज उत्पीड़न (498A) कानून के दुरुपयोग के बारे में बात की।युवक ने वीडियो में कहा:मैं अपनी वाइफ से बहुत प्यार करता था...मैं जीना चाहता था...आज सुसाइड कर रहा हूँ। मुझे नहीं पसंद मेरी वाइफ किसी और से बात करे, उसे कोई होटल ले जाए। मेरा एक छोटा सा बेटा है।
मैं उसके बिना रह नहीं पाता हूँ। आज मैं उससे मिलना गया था। सोचा था उसको हजार-दो हजार दे दूंगा। मेरे बच्चे को कुछ मिल जाएगा। (लेकिन) मिलने नहीं दिया।"युवक ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का किसी और लड़के से अफेयर चल रहा है और वह उसे उनके बेटे से भी नहीं मिलने दे रही है।
यूपी--वाराणसी--पत्नी से 'दुखी' पति ने वीडियो बनाकर कर ली आत्महत्या. दोनों की शादी पाँच साल पहले हुई थी, पत्नी ने पति(मृतक) पर FIR भी दर्ज कराया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है..ll pic.twitter.com/xFO0iAe4V7
— 🇮🇳 Farhan Irakee . (@FarhanIrakee) December 10, 2025
वैवाहिक जीवन और पारिवारिक स्थिति
-
युवक ने लगभग 4 साल पहले लव मैरिज की थी।
-
उसकी पत्नी पिछले 8 महीने से मायके में रह रही थी।
-
इकलौते बेटे की मौत के बाद से पूरा परिवार इस घटना से बुरी तरह टूट गया है।
पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
