Powered by myUpchar
क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना चिनहट की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में शातिर लुटेरा अपराधी गिरफ्तार

क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना चिनहट की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में शातिर अपराधी गिरफ्तार, 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस 9MM व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल संख्या UP 32 DD 4014 (पल्सर 150 सीसी) लाल रंग) बरामद।
संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि आज दिनाँक 31.05.2024 को थाना चिनहट व क्राइम टीम पुलिस उपायुक्त पूर्वी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा देवा रोड पर क्षेत्र में हो रहे चोरी व लूट व अन्य गम्भीर अपराध के सम्बन्ध में वार्ता की जा रही थी कि मुखवीरखास की सूचना पर हम पुलिस वाले रोड से आगे बढे की शिवपुरी मोड़ के पास पहुंचे कि एक मोटरसाइकिल की रोशनी आती दिखायी दी। उक्त मोटर साइकिल को रोका गया तो अचानक शिवपुरी मोड पर दाहिने की तरफ मोड कर राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इन्टर कॉलेज की तरफ मोड दिया
अचानक मोटरसाइकिल गढ्ढे में गिर गई मोटरसाइकिल पर बैठे दोनो व्यक्ति तंमन्चे से हम पुलिस बल के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने लगे कि पुलिस बल अद्दम साहस का परिचय देते हुए अपना बचाव करते हुए अभियुक्तो को आत्मसमर्पण करने के लिये ललकारते हुए कहा गया परन्तु आत्मसमर्पण ना करते हुए पुनः पुलिस बल पर फायरिंग करने लगे अभियुक्तो द्वारा की जा रही फायरिंग में जवाबी कार्यवाही में फायरिंग कर रहे बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी जो मौके पर गिर गया। गोली लगने के कारण गिरे हुर्येबदमाश को हिकमत अमली से समय करीब 03.20 बजे गिरफ्तार किया गया। तथा एक बदमाश फायरिंग करते हुए झाड़ियो में से भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्त को तत्काल उपचार की आवश्यकता को देखते हुयें दूसरी मोबाईल ब्रेबो कन्ट्रोल की सूचना पर मौके पर पहुंची से इलाज हेतु नजदीकी चिकित्सालय CHC चिनहट लखनऊ बाद हिदायत मुनासिब कर रवाना किया।अपराध करने का तरीका बताते हुए पुलिस ने कहा कि
अभियुक्तगणो द्वारा अर्पित पुत्र राजकुमार हाल पता 3/96 विजयन खंड थाना गोमती नगर उम्र 34 मूल निवासी 70/3 न्यू काशीराम कॉलोनी थाना पारा जनपद लखनऊ के घर पर लूटपाट करने की योजना बना रहे थे। राकेश उर्फ छोटू जो कि अर्पित उपरोक्त का भूतपूर्व नौकर है जिसको दिनांक 20/05/2024 को अर्पित की गाड़ी का एक्सीडेंट कर देने के कारण अर्पित ने नौकरी से निकाल दिया था जिसके बाद राकेश सिंह उर्फ छोटू उपरोक्त के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अर्पित उपरोक्त के घर पर लूट-पाट करने की योजना बनाई जिसको अंजाम देने के लिए आज दिनांक 31/05/2024 को अपने साथी बदमाशों के साथ घटना को अंजाम देने के लिए निकल। किन्तु मुखबिर की सूचना पर राकेश सिंह उर्फ छोटू उपरोक्त को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस मुठभेड़ में राकेश सिंह उर्फ छोटू उपरोक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है। लूट व चोरी से प्राप्त कीमती जेवरात व अन्य वस्तु को चलते फिरते लोगो से बेच कर प्राप्त पैसे से अपना भैतिक सुख व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने का अपराध करते है।