सर्विलांस टीम डीसीपी पूर्वी व थाना गोमतीनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोर को किया गया गिरफ्तार

An inter-state vicious vehicle thief was arrested by the surveillance team of DCP East and the joint police team of Gomtinagar police station.
सर्विलांस टीम डीसीपी पूर्वी व थाना गोमतीनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोर को किया गया गिरफ्तार
लखनऊ।पुलिस आयुक्त  एस०बी० शिरडकर  कमिश्नरेट लखनऊ व संयुक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) आशीष श्रीवास्तव व अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी)  सैय्यद अली अब्बास व सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर  अमित कुमावत एवं प्रभारी निरीक्षक थाना गोमती नगर दीपक कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना गोमती नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 742/2023 धारा 379/427 भादवि थाना गोमतीनगर लखनऊ से सम्बन्धित घटनाओं के अनावरण हेतु गठित टीम द्वारा दिनांक 28.1.2024 को मुखबिर की सूचना पर सहारा ओवरब्रिज के नीचे से अभियुक्त सतेंद्र सिंह शेखावत पुत्र इंद्र सिंह शेखावत निवासी 33 हनुमान नगर, नांगल थाना करजनी, जिला- जयपुर राजस्थान उम्र करीब 43 वर्ष समय करीब 19.00 बजे गिरफ्तार किया गया।

गाडी के ड्राईवर साईड के शीशे के पास टूटा हुआ कांच गिरा दिया था

अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी ईस्ट आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि आवेदक नरेन्द्र नाथ शुक्ला S/O स्व० डी. एन. शुक्ला 71A सृजन विहार विपुलखण्ड गोमतीनगर द्वारा 28.12.2023 को थाना स्थानीय पर आकर लिखित सूचना दी कि दिनांक 28.12.2023 को समय रात करीब 3.00 बजे फार्च्यूनर गाडी UP32KB3700 चोरी हो गयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 742/2023 धारा 379/427 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। दिनांक 28.1.2024 को मुखबिर की सूचना पर सहारा ओवरब्रिज के नीचे से अभियुक्त सतेंद्र सिंह शेखावत पुत्र इंद्र सिंह शेखावत निवासी 33 हनुमान नगर, नांगल थाना करजनी, जिला- जयपुर राजस्थान उम्र करीब 43 वर्ष समय करीब 19.00 बजे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के कब्जे से 2,47,000/- रु नकद, 01 अदद वाहन महिन्द्रा स्कार्पियो व 02 अदद मोबाईल फोन, 11 अदद कार की इलेक्ट्रानिक चाभियां, 01 अदद चाभी दो पहिया वाहन, 01 अदद चार पहिया वाहन चाभी, 02 वाई फाई डोंगल, 01 अदद हथौडा, 01 अदद छेनी, 02 अदद नंबर प्लेट UP65EJ0050 बरामद हुआ। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/420/467/468/471 भादवि0 की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्त से पूछताछ पर अभियुक्त सतेन्द्र सिंह शेखावत उपरोक्त ने बताया कि चोरी की गयी गाडी एजेंसी पर सर्विस होने सर्विस सेंटर पर गयी थी तो वही जाकर मैंने एक्सपैड 2 किट के माध्यम से उस गाडी की चाबी तैयार कर ली थी तथा ओबीडी पोर्ट में जीपीएस लगा दिया था

फिर गाडी चोरी करने के दो दिन पहले मैं लोकेशन ट्रेस करके सृजन विहार कालोनी में गाडी देखने गया था उस दिन गेट पर कोई गार्ड नहीं था लेकिन जिस दिन मैं चोरी करने गया उस दिन घना कोहरा था और चारबाग से आटो से मैं सूजन विहार कालोनी के गेट पर पहुंचा और आटो वाले को बोला कि अभी मेरा इंतजार करना मैं 10 मिनट मे आ रहा हूं तो वापस चलूंगा क्योंकि मुझे लगा कि अगर गाडी नहीं चुरा पाया तो इसी आटो से वापस चला जाउंगा। जब मैं अंदर जाने लगा तो गेट पर मौजूद गार्ड ने मुझे रोक लिया और उसने मुझे टोका कि कहां जाना है

तो मैने ही उससे डांटते हुए पूछा कि तुम कितने दिन से यहां ड्यूटी कर रहे हो मुझे नहीं जानते हो मैं यहीं पर चार नंबर में रहता हूं और अभी 10 मिनट में वापिस आ रहा हूं गेट खोले रखना तो गार्ड मेरी झूठी धौंस में आ गया और मैं अंदर चला गया वहां पर मैने गाडी को मेरे पास मौजूद चाभी से अनलाक किया तथा लोगों को भ्रमित करने के लिये गाडी के ड्राईवर साईड के शीशे के पास टूटा हुआ कांच गिरा दिया था और गाडी चुराकर गार्ड के सामने से ही लेकर चला गया था। गाडी को चुराने के बाद मैं गाडी को शहर के बाहर ले गया जहां मैने चोरी की गयी गाडी की ओरिजिनल नंबर प्लेट हटाकर मेरे पास मौजूद एक फर्जी नंबर प्लेट लगा दी थी और गाडी को लेकर शहर के अंदर पार्किंग में खड़ी कर दिया और 2 दिन बाद आकर गाडी को लेकर राजस्थान चला गया। बरामद चाभियों के बारे में कडाई से पूछताछ करने पर बता रहा है कि ये सभी चाबिया जो आपने बरामद की है वो मैं गाडियो के लाक खोलने मे प्रयोग मे लाता हूं। ये चाभियां मै पहले आकर बना चुका हूं। इसमें से कुछ चाभियां लखनऊ की गाडियों की हैं तथा कुछ चाभियां बिहार की हैं। उनमें GPS लगा दिया है। मैं यहां से पहले भी लखनऊ में दिनांक 27-11-2023 को तेलीबाग चौराहे से 1-2 किलोमीटर आगे एक सफेद रंग की फार्च्यूनर कार चोरी किया था जिसमें एक मोबाइल भी था |

 उक्त व्यक्ति से लखनऊ में आने पर ठहरने वाले होटल के बारे में पूछा गया तो बताया कि साहब मैं होटल मेट्रो व्यू, चारबाग व अन्य होटलों में रुकता हूं।बरामदगी :-

01 अदद वाहन महिन्द्रा स्कार्पियो

02 अदद मोबाईल फोन,

11 अदद कार की इलेक्ट्रानिक चाभियां,

01 अदद चाभी दोपहिया वाहन,

01 अदद चार पहिया वाहन चाभी,

02 वाई फाई डोंगल,

01 अदद हथौडा,

01 अदद छेनी,

02 अदद नंबर प्लेट

आपराधिक इतिहास:-

राज्य - महाराष्ट्र

1. मु0अ0सं0 63/2016 धारा 379 भादवि0 थाना शिवाजीनगर पुणे शहर

2. मु0अ0सं0 23/2016 धारा 379 भादवि0 थाना कोरेगांव पार्क पुणे शहर

3. मु0अ0सं0 142/2019 धारा 379 भादवि0 थाना समता नगर, बृहनमुंबई शहर

4. मु0अ0सं0 190/2011 धारा 392,34 थाना भिवंडी तालुका ठाणे शहर

नोट- उपरोक्त अपराधी द्वारा हरियाणा, दिल्ली, म०प्र०, तेलंगाना, कर्नाटक, राजस्थान, गुजरात, उ0प्र0 राज्यों में भी कई घटनाये कारित की गयी है। जिसका पता लगाया जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थाना गोमतीनगर व सर्विलांस टीम पूर्वी जोन लखनऊ में उप निरीक्षक  प्रशांत रघुवंशी थाना गोमतीनगर लखनऊ उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सोनकर थाना गोमतीनगर लखनऊ, उप निरीक्षक सतीश कुमार प्रभारी सर्विलासं टीम पूर्वी जोन कमिश्नरेट लखनऊ,उप निरीक्षक कपिल कुमार  उप निरीक्षक ऋषि विवेक थाना गोमतीनगर लखनऊ, हेड कांस्टेबल परशुराम राय, हेड कांस्टेबल  रविन्द्र तोमर हेड कांस्टेबल मनोज कुमार कांस्टेबल विशाल कुमार, कांस्टेबल हितेश सिंह कांस्टेबल अजय तेवतिया, कांस्टेबल हरिकिशोर सर्विलासं टीम पूर्वी जोन कमिश्नरेट लखनऊ,कांस्टेबल सुनील कुमार ,कांस्टेबल अंकुर चौधरी थाना गोमतीनगर लखनऊ शामिल रहे।

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

Share this story