नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
Accused arrested for attempting to rape a minor
Fri, 19 Dec 2025
बलरामपुर। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को बलरामपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मामले का खुलासा किया।
एसपी ने बताया कि 17 दिसंबर को पीड़िता की मां ने थाना कोतवाली देहात में लिखित तहरीर दी थी। तहरीर के अनुसार, वह अपनी नाबालिग बेटी के साथ खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान बच्ची अचानक लापता हो गई। खोजबीन करने पर जानकारी मिली कि गांव का ही निवासी कल्लू बच्ची को अपने घर ले गया है।
जब पीड़िता की मां आरोपी के घर पहुंची तो उसने देखा कि कल्लू नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था। मां को आता देख आरोपी बच्ची को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात में मु0अ0सं0-461/25, धारा 137(2), 65(2) बीएनएस एवं 5एम/6 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी कल्लू पुत्र स्वामीनाथ (उम्र लगभग 25 वर्ष) निवासी खदगौरा बेनीजोत, थाना कोतवाली देहात को ग्राम खदगौरा से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने कृत्य को स्वीकार करते हुए माफी मांगी। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी, उपनिरीक्षक अमित सिंह, कांस्टेबल विनीत वर्मा एवं कांस्टेबल विनोद शाहनी शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों के विरुद्ध अपराध करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
