Powered by myUpchar
रास्ते में विवाद होने पर पार्टनर ने किया गला घोंटा कर हत्या
After a quarrel on the way, the partner strangled him to death
Thu, 25 Jul 2024

उत्तर प्रदेश :उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद में लिव इन में रहने वाली पूजा की उसी के पार्टनर आलम ने गला घोंटकर हत्या करके लाश को मसूरी नहर में बहा दिया। हापुड़ निवासी आलम की शादी सना से हुई थी। उसकी दोस्ती शादीशुदा पूजा से थी। पिछले 4 साल से दोनों रिलेशन में थे। पति से विवाद के बीच पूजा अपने शादीशुदा BF संग लिव इन रिलेशन में रहती थी।
कई दिन से आलम का बेटा बीमार था। आलम और सना अस्पताल में एडमिट बच्चे की देखभाल कर रहे थे। आलम का दावा है की पूजा उसे शादी के लिए कह रही थी। वह हॉस्पिटल से घर पहुंचा और पूजा को कार में साथ लेकर घुमाने ले गया। रास्ते में विवाद होने पर कार में ही गला घोंटा और लाश को नहर में फेंक दिया। पूजा की बहन ने FIR कराई। आलम पकड़ा गया मगर पूजा की लाश नहीं मिल पाई।