सोनभद्र में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज खुलासा: पिता ने ही गला दबाकर की 19 वर्षीय बेटी की हत्या

Sonbhadra: Sensational case of honour killing: Father strangles 19-year-old daughter to death
 
Sjwjwj

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)।   जनपद सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआंव पांडेय गांव में 19 वर्षीय युवती आरती की सोते समय की गई हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस जांच में मृतका का पिता ही हत्यारा निकला, जबकि मां पर भी वारदात में सहयोग करने का आरोप है।

पुलिस ने पांच दिनों की गहन छानबीन के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दंपती को हत्या और साक्ष्य छिपाने से संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया।

फोन पर बातचीत बनी हत्या की वजह

पुलिस के अनुसार, आरोपी पिता की कुछ लोगों से पुरानी रंजिश थी। उन्हीं लोगों के कुछ युवक उसकी बेटी से मोबाइल फोन पर बातचीत करते थे। इसे लेकर वह कई बार बेटी को मना कर चुका था और युवकों के साथ मारपीट भी कर चुका था। इसके बावजूद बातचीत जारी रही।
घटना की रात भी आरोपी ने अपनी बेटी को फोन पर बात करते पकड़ लिया और गुस्से में उसे थप्पड़ मारे। इससे आहत होकर युवती रात में घर छोड़कर गांव स्थित दूसरे घर चली गई।

सोते समय की गई हत्या

जब देर रात बेटी खेत पर बने घर में नहीं मिली तो माता-पिता उसकी तलाश में गांव वाले घर पहुंचे। वहां युवती को सोता देख पिता रामलखन आपा खो बैठा और कथित रूप से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। मां परघटना के दौरान सहयोग करने का आरोप है।

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

हत्या के बाद आरोपी पिता ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बेटी से फोन पर बात करने वाले युवकों के खिलाफ ही प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हालांकि, जांच के दौरान साक्ष्यों और पूछताछ में पूरा मामला सामने आ गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ है और सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की गई है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Tags