दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के 05 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद
Two thieves arrested, 05 stolen Android mobile phones recovered
Apr 23, 2024, 11:03 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 71/2024 धारा 379 भादवि से संबंधित अभियुक्त 01-सुंदर कुमार महतो पुत्र सरवन महतो उम्र 20 वर्ष करीब निवासी- गावं तीन पहाड़, बाबूपुर थाना तीन पहाड़ तहसील राजमहल जनपद साहेबगंज झारखंड हालपता- किराये का मकान (सुनील यादव का मकान बांग्ला बाजार नियर इंडियन ऑइल पेट्रोल पम्प थाना आशियाना जनपद लखनऊ 02. देवराज कुमार पुत्र भुवनेश्वर कुमार नोनिया उम्र- 24 वर्ष करीब निवासी गावं तीन पहाड़, बाबूपुर थाना तीन पहाड़ तहसील राजमहल जनपद साहेबगंज झारखंड हालपता- किराये का मकान (सुनील यादव का मकान) बांग्ला बाजार नियर इंडियन ऑइल पेट्रोल पम्प थाना आशियाना जनपद लखनऊ को दिनांक 22.04.2024 को रेलवे कारखाने की ओर जाने वाली सड़क सी एण्ड डब्ल्यू रोड से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के पास से चोरी के कुल 05 अदद मोबाइल फोन बरामद करते हुए अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि मुकदमा वादी सत्यदेव तिवारी पुत्र अशोक कुमार तिवारी निवासी 568ख/616, गीतापल्ली, आलमबाग, लखनऊ द्वारा थाना स्थानीय पर एक प्रार्थना दिया गया जिसमें दिनांक 21.04.2024 को अपना मोबाइल रेडमी कम्पनी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आलमबाग सब्जी मंडी शाही मस्जिद के पास सब्जी खरीदने के दौरान वादी की जेब से मोबाइल चुरा लिया गया और जब तक वादी पीछे मुड़ता वह व्याक्ति भीड़ भी फायदा उठाकर भाग गया। इस सूचना पर थाना आलमबाग पर मु0अ0सं0 71/24 धारा 379 भादवि के अभियोग पंजीकृत किया गया।