Powered by myUpchar

भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग को मान सम्मान देने का काम किया:गंगाराम राठौर

BJP government has worked to give respect to backward classes: Gangaram Rathore
 
BJP government has worked to give respect to backward classes: Gangaram Rathore
हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना) विकासखंड शाहाबाद में पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित सभा में भाजपा नेता गंगा राम राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार में ही एक मात्र ऐसी सरकार ही जिस सरकार में पिछड़ा वर्ग को मान सम्मान देने का काम किया है। जातिवाद से ऊपर उठकर कार्य किया है। कहा कि राहुल गांधी जातिवाद परिवारवाद तुस्टीकरण पर वर्षों से राजनीति करते चले आये हैं।

तीसरी बार  मोदी सरकार को भारी मतों से विजय बनायें

भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के लोगों को समान भाव से योजनाओं का लाभ दिया। चाहें वह शौचालय हो या प्रधानमंत्री आवास योजना हो या पांच लाख का स्वास्थ्य कार्ड हो या किसान सम्मान निधि हो या सुकन्या योजना हो तमाम योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया कि हर एक पात्र व्यक्तिओं को तमाम योजनाओं का लाभ मिल रहा है। और आगे भी मिलता रहे। इसलिए युवा संवाद कार्यक्रम में सभी से आग्रह किया कि तीसरी बार  मोदी सरकार को भारी मतों से विजय बनायें।


इस अवसर पर  विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत, जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा हरदोई वेदराम राजपूत, मण्डल अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर अध्यक्ष दीपकमल राठौर , मंच संचालक मण्डल अध्यक्ष  देवेन्द्र राजपूत, अभय वर्मा पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा प्रमोद रस्तोगी, सुभाष रस्तोगी, आशाराम राठौर, पूर्व सभासद भाजपा विनोद राठौर, यदुवीर सिंह राजपूत, देवेन्द्र गुप्ता डा. कमलेश सिंह, भाजपा नेता गोपाल गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य अनुज राजपूत, युवा मोर्चा अध्यक्ष दौलत राम राठौर, महिला मोर्चा अध्यक्ष कृति वर्मा, ओबीसी मोर्चा नगर महामंत्री राजीव कुमार सोनी , नगर उपाध्यक्ष कंचन शर्मा, सुधीर वर्मा, राजेश मौर्या, सचिन राठौर, नगर मंत्री सतीश राठौर, विकास मौर्या सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Tags