ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। साहित्यिक गतिविधियों के प्रति समर्पित संस्था" साहित्य वीथिका साहित्यिक सामाजिक संस्था" के तत्वावधान में ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता व मंच संचालन संस्था की अध्यक्ष मंजूषा श्रीवास्तव मृदुल द्वारा किया गया।
गोष्ठी की मुख्य अतिथि नमिता सचान सुंदर रश्मि लहर थी।
मां शारदे की आराधना और दीप प्रज्वलन से गोष्ठी का प्रारंभ हुआ
अतिथियों के स्वागत के पश्चात मां शारदे की वंदना नमिता सुंदर के मुखारविंद से हुई।
इसके बाद प्रबुद्ध कवयित्रियों की रचनाओं की सुमधुर पावनी गंगा में सभी ने स्नान किया |
काव्य गोष्ठी में नीरजा नीरू, पूनम सिंह चौहान, शशि तिवारी, शिल्पी बक्शी,रुबीना हमीद, मनोरमा श्रीवास्तव,गरिमा पंत, अंजली सारश्वत,मीनाक्षी पीयूष,रश्मि लहर, नमिता सुंदर, गरिमा पंत एवं मंजूषा श्रीवास्तव आदि ने काव्य पाठ किया |
मुख्य अतिथि नमिता सचान "सुंदर" एवं रश्मि लहर ने कार्यक्रम की सराहना की और आशीर्वचन दिए।
अध्यक्ष मंजूषा श्रीवास्तव मृदुल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ गोष्ठी का समापन हुआ।