भारत विकास परिषद की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद में मुख्य वक्ता की हैसियत से बोले आरएसएस के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल

Ramlal, All India Contact Head of RSS, spoke as the keynote speaker in the two-day National Council of Bharat Vikas Parishad.
भारत विकास परिषद की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद में मुख्य वक्ता की हैसियत से बोले आरएसएस के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल
मुम्बई।भारत विकास परिषद् की राष्ट्रीय परिषद् की दो दिवसीय बैठक 17-18 फरवरी 2024 को भायंदर पश्चिम  स्थित केशव सृष्टि भवन सभागार में सम्पन्न हुई। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) चेयरमैन रह चुके आदर्श कुमार गोयल को परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। 

भारत करेगा विश्व का नेतृत्व, लेकिन विकसित करनी होगी नेतृत्व क्षमता

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख राम लाल ने मुख्य वक्ता की हैसियत से अपने विद्वत्तापूर्ण-सामयिक उद्बोधन में बताया कि मनुष्य कैसे खुश रहें, यही हमारी विचारधारा है। कहा- जब कोई देश स्व के आधार पर खड़ा होता है तो उसकी प्रगति को कोई रोक नहीं सकता है। यह निश्चित है कि भारत अगले 10 वर्ष में विश्व का नेतृत्व करेगा, मगर इन 10 वर्षों में हमें भी भारत में नेतृत्व क्षमता का अधिकाधिक विकास करना ही होगा।

बैठक में परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक एवं पूर्व न्यायाधीश विष्णु सदाशिव कोकजे भी उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश के रुहेलखंड पूर्वी प्रान्त का प्रतिनिधित्व प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी ने किया। पहले दिन ध्वजारोहण के बाद अतिथियों का स्वागत मुंबई प्रांत के अध्यक्ष राकेश ओस्तवाल, एस .एस .गुप्ता एवं संजय पोद्दार की ओर से किया गया। मंचासीन अतिथियों ने परिषद द्वारा प्रकाशित स्मारिका अमृत कलश का विमोचन किया। प्रथम उदघाटन सत्र में राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने उम्मीद जताई कि बसंत ऋतु में हो रही इस बैठक में तय लक्ष्यों को देशभर के कार्यकर्ता उमंग के साथ पूर्ण करेंगे।

निवर्तमान हो रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र संधू ने कहा कि आज हम सुरक्षित हैं और स्वतंत्र भी। परिषद का लक्ष्य भारत का समग्र विकास है, किंतु वैश्विक विकास के लिए भी चिंतन-मंथन करना होगा, तभी भारत सच्चे अर्थों में विश्वगुरु बन पाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सबके सहयोग से परिषद 2000 शाखाओं एवं 1 लाख से अधिक सदस्यों के लक्ष्य को अति शीघ्र  प्राप्त कर लेगी।  राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि परिषद के सेवा कार्यों के माध्यम से व्यक्ति के जीवन मे परिवर्तन कैसे हो, ये हमें सोचना है और हमे सर्वस्पर्शी एवं सर्वव्यापी बनना है। उन्होंने विभिन्न प्रकल्पों की प्रभावी प्लानिंग, उनके क्रियान्वयन तथा संगठन के विस्तार के सूत्र भी कार्यकर्ताओं को समझाए। अन्य सत्रों में परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेड़ा द्वारा विभिन्न संवैधानिक संशोधन प्रस्तावित कर पारित कराए गए। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महेश बाबू गुप्ता द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष का बजट प्रस्तावित कर पारित कराया गया ।

राष्ट्रीय परिषद बैठक के दूसरे दिन के सत्र में देश भर से आये कार्यकर्ताओं द्वारा वर्ष 2024-2026 की अवधि के लिए परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से आदर्श कुमार गोयल, राष्ट्रीय महामंत्री पद पर दुर्गादत्त शर्मा, राष्ट्रीय वित्त सचिव/कोषाध्यक्ष पद पर- महेश बाबू गुप्ता को चुना गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पूर्व निदेशक कर्नल सिंह को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्हें भारत विकास परिषद की सदस्यता भी ग्रहण कराई गई।

राष्ट्रीय परिषद के स्वागताध्यक्ष एसएस गुप्ता के नेतृत्व में दो दिवसीय बैठक सफलता पूर्वक संपन्न हुई। मुंबई प्रान्त के अध्यक्ष राकेश ओस्तवाल, सचिव नरेन्द्र सिंह बाबा, वित्त सचिव संजय पोदार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संपत खुरदिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश कानूनगो, क्षेत्रीय सचिव एल आर जाजू, नेशनल वाइस चेयरमैन विपिन गुप्ता एवं देश भर की सैकड़ों शाखाओं के पदाधिकारियों और सदस्यगणों की दोनों दिन सभी सत्रों में सक्रिय प्रतिभागिता रही।

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

Share this story