Video : 150 रुपए के Petrol में 10 कदम नहीं चली गाडी 

सद
इलाहाबाद  : इलाहाबाद में बालसन चौराहे पर बीजेपी नेता राईस चंद शुक्ला जी का पेट्रोल पंप है। यहां अक्सर लोग शिकायत करते मिल जाते हैं कि 100 का पेट्रोल डलवाया, संगम पहुंचने से पहले खत्म हो गया। अब एक बंदे के साथ इन्होंने सीधा ही खेल कर दिया। 

Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए

असल में व्यक्ति की गाड़ी का तेल पूरा खत्म हो गया था। गाड़ी खींचकर पेट्रोल डलवाने आया। 150 रुपए का लिया। लेकिन 10 कदम भी गाड़ी नहीं चली। मतलब एक बूंद भी पेट्रोल नहीं पड़ा। उसने वीडियो बनाते हुए हंगामा किया तो मैनेजर ने कर्मचारी को डांटा और पेट्रोल डलवाया। यह फर्जीवाड़ा सिर्फ कर्मचारी नहीं करते। मैनेजर, मालिक सबकी भूमिका होती है इसमें। अजीब यह कि स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता।

Also Read - माननीय राष्ट्रपति ने ए के टी यू के स्टार्टअप का लिया जायजा


 

Share this story