लखनऊ चिड़ियाघर में 14 वर्षीय बीमार तेंदुए की मौत
लखनऊ, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन में 14 साल के तेंदुआ अशोक की बुधवार को मौत हो गई। तेंदुआ कुछ समय से बीमार था और 13 दिनों से आईवी तरल पदार्थ और दवाओं पर निर्भर था।
Thu, 27 Apr 2023
लखनऊ, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन में 14 साल के तेंदुआ अशोक की बुधवार को मौत हो गई। तेंदुआ कुछ समय से बीमार था और 13 दिनों से आईवी तरल पदार्थ और दवाओं पर निर्भर था।
चिड़ियाघर में स्थित पशु चिकित्सालय में पशुचिकित्सक उसकी देखभाल में लगे हुए थे। लेकिन हाल ही में उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी।
पशु चिकित्सकों के एक पैनल ने तेंदुए का पोस्टमॉर्टम किया है।
वर्तमान में, लखनऊ चिड़ियाघर में 11 तेंदुए हैं।
--आईएएनएस
सीबीटी
