अनुष्का शर्मा ने कान में किया डेब्यू
नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। अनुष्का शर्मा ने कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। एक्ट्रेस ने इस मौके पर ऑफ शोल्डर आइवरी रिचर्ड क्विन कॉउचर गाउन पहन सभी का ध्यान अपनी ओर आर्कषित किया।
Sat, 27 May 2023
नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। अनुष्का शर्मा ने कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। एक्ट्रेस ने इस मौके पर ऑफ शोल्डर आइवरी रिचर्ड क्विन कॉउचर गाउन पहन सभी का ध्यान अपनी ओर आर्कषित किया।
ऑफ शोल्डर आइवरी रिचर्ड क्विन कॉउचर गाउन में ऊपर की ओर रफल्स डिजाइन था, जो इस ड्रेस को बेहद खूबसूरत बना रहा था। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने चोपार्ड कलेक्शन्स से खूबसूरत यैलो पर्ल शेप के और व्हाइट डायमंड ईयरिंग्स पहने थे। जिसमें वो बला की खूबसूरत लगीं। इसके अलावा, एक्ट्रेस ने बैक पोनीटेल और मिनिमल मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
अनुष्का कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर फेमस ब्रांड लोरियल पेरिस को रिप्रेसेंट किया। वह कान में द ओल्ड ओक के प्रीमियर में एक्ट्रेस एंडी मैकडॉवेल और ईवा लोंगोरिया और मैक्सिकन एक्ट्रेस रेनाटा नोटनी उनके साथ शामिल हुईं।
--आईएएनएस
पीके/एएनएम
