ऑस्कर से लौटने के बाद बोले राम चरण, नाटू नाटू राष्ट्र का गाना है
Fri, 17 Mar 2023

दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म आरआरआर से नाटू नाटू के लिए बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर जीतने के बाद वापस भारत लौटे अभिनेता राम चरण और पत्नी उपासना का शुक्रवार सुबह नई दिल्ली हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया।
कपल का फैंस और मीडिया कर्मियों ने उत्साह से स्वागत किया। भीड़ के चलते राम चरण ने सावधानी से अपनी पत्नी को कार तक पहुंचाया।
एयरपोर्ट से निकलने से पहले राम चरण ने इंतजार कर रही मीडिया टीमों के साथ कुछ बातें की। उन्होंने मीडिया के सवालों का हिंदी में जवाब दिया।
राम चरण ने कहा, यह हमारा सॉन्ग नहीं है। नाटू नाटू राष्ट्र का गाना है। आपके प्यार ने इसे ऑस्कर तक पहुंचाया और वहां जीतने का मौका दिया।
--आईएएनएस
पीके/एएनएम