करण-द्रिशा की शादी : लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखीं द्रिशा
मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। एक्टर करण देओल और उनकी मंगेतर द्रिशा आचार्य की शादी की फोटो सामने आ गई है।
Sun, 18 Jun 2023

मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। एक्टर करण देओल और उनकी मंगेतर द्रिशा आचार्य की शादी की फोटो सामने आ गई है।
दोनों ताज लैंड्स एंड में शादी कर रहे हैं। करण ने क्रीम शेरवानी पहनी हुई है, वहीं द्रिशा ने लाल लहंगा पहना है। उन्होंने अपने ब्राइडल लुक को बड़े मांगटीका और एक नेकलेस के साथ पूरा किया है।
सामने आई तस्वीरों में कपल को मंडप में बैठे देखा जा सकता है। इन तस्वीरों के अलावा, बारात की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इनमें सनी देओल और दादा धर्मेंद्र भी नजर आ रहे हैं।
करण ने 2019 में आई फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बाद में उन्हें वेले में देखा गया और जल्द ही अपने 2 में देखा जाएगा।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी