गीता कपूर ने आईबीडी 3 के कंटेस्टेंट से कहा, आपने बेहद मुश्किल चीज को इतनी आसानी से कर दिखाया

मुंबई, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर का कहना है कि उन्होंने इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 के प्रतियोगी शिवांशु सोनी जैसी शालीनता किसी भी पुरुष डांसर में नहीं देखी है।
 
गीता कपूर ने आईबीडी 3 के कंटेस्टेंट से कहा, आपने बेहद मुश्किल चीज को इतनी आसानी से कर दिखाया
मुंबई, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर का कहना है कि उन्होंने इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 के प्रतियोगी शिवांशु सोनी जैसी शालीनता किसी भी पुरुष डांसर में नहीं देखी है।

गीता और उनके दोनों साथी जज टेरेंस लुईस और सोनाली बेंद्रे वरुण धवन की फिल्म बदलापुर के गाने जुदाई पर शिवांशु के प्रदर्शन को देखकर अचंभित रह गईं।

गीता ने कहा, आपने बड़ी से बड़ी मुश्किल चीज को इतनी आसानी से पेश कर दिया। आप मंच पर जो नयापन लाए हैं, आपका अंदाज और आपकी पर्सनालिटी निखरकर सामने आई है जिससे हम सभी प्रभावित हुए हैं। खूबसूरत! गीता ने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने कभी किसी पुरुष नर्तक को इतनी शालीनता के साथ प्रदर्शन करते नहीं देखा।

टेरेंस ने भी प्रतियोगी की सराहना की और पंडित बिरजू महाराज के बारे में बात की, जो अपने हावभाव और डांस मूव्स से बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह जाते थे, और शिवांशु की इस विशेषता के लिए प्रशंसा की जो पंडित बिरजू महाराज के समान है।

प्रतियोगी की प्रशंसा करने के लिए कोई शब्द नहीं होने पर सोनाली ने कहा, ऐसा प्रदर्शन! मैं इससे आगे कुछ नहीं कह सकती। मैं केवल इसके आगे झुक सकती हूं। धन्यवाद, धन्यवाद!

इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

--आईएएनएस

एकेजे

Tags