Powered by myUpchar
धक्का देने वाले वीडियो पर विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- चीजें वैसी नहीं होती जैसी दिखती हैं
मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और सलमान खान का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में सुरक्षा कारणों से अबू धाबी में चल रहे आईफा में सलमान खान के बॉडी गार्डस ने विक्की कौशल को धक्का देते नजर आ रहे है। ऐसे में दोनों एक्टर्स के फैंस सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए है। मामले को बढ़ता देख एक्टर विक्की ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
Sat, 27 May 2023

मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और सलमान खान का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में सुरक्षा कारणों से अबू धाबी में चल रहे आईफा में सलमान खान के बॉडी गार्डस ने विक्की कौशल को धक्का देते नजर आ रहे है। ऐसे में दोनों एक्टर्स के फैंस सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए है। मामले को बढ़ता देख एक्टर विक्की ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
मनमर्जियां के एक्टर ने कहा कि चीजें हमेशा वैसी नहीं होतीं, जैसी वे कैमरे या फोन स्क्रीन पर दिखती हैं।
आईफा रॉक्स से इतर मीडिया से बात करते हुए, विक्की ने कहा: कई बार बातें बहुत बढ़ जाती हैं। उस बारे में बेवजह बातचीत होती है। उसका कोई फायदा नहीं है। कई बार वीडियो में चीजें जैसी दिखती हैं, वैसी वास्तविकता में होती नहीं हैं। उसके बारे में बात करने से कुछ हासिल नहीं होगा।
वीडियो में दिखाया गया है कि विक्की इवेंट में सलमान के साथ बातचीत करने की कोशिश करते है, लेकिन भाईजान के सुरक्षा गाडरें द्वारा उन्हें पीछे कर दिया जाता है।
इस पर जहां कुछ लोगों ने सलमान को असभ्य बताया, वहीं अन्य का मानना है कि यह सलमान का स्वैग था।
--आईएएनएस
पीके/एएनएम