Powered by myUpchar
निम्रत कौर थ्रिलर ओटीटी सीरीज स्कूल ऑफ लाइज में दिखेंगी
मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। द लंचबॉक्स, एयरलिफ्ट और दासवी जैसी फिल्मों के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस निम्रत कौर जल्द ही ड्रामा-थ्रिलर स्ट्रीमिंग सीरीज स्कूल ऑफ लाइज में नजर आएंगी।
Mon, 15 May 2023

मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। द लंचबॉक्स, एयरलिफ्ट और दासवी जैसी फिल्मों के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस निम्रत कौर जल्द ही ड्रामा-थ्रिलर स्ट्रीमिंग सीरीज स्कूल ऑफ लाइज में नजर आएंगी।
इस सीरीज की कहानी काल्पनिक पहाड़ियों से घिरे डाल्टन टाउन के 12 साल के एक किशोर की है, जो एक निजी बोडिर्ंग स्कूल आरआईएसईसे लापता हो जाता है। इसके बाद का डोमिनो अफेक्ट शुरू हो जाता है क्योंकि सच्चाई उतनी ही जटिल, जितनी कि वह सरल है।
सीरीज में आमिर बशीर, गीतिका विद्या ओहल्यान, सोनाली कुलकर्णी, जितेंद्र जोशी, वीर पचीसिया, शक्ति आनंद, मोहन कपूर, वरिन रूपानी, दिव्यांश द्विवेदी, आर्यन सिंह अह्लावत, हेमंत खेर, पार्थिव शेट्टी, अद्रीजा सिन्हा और आलेख कपूर भी हैं।
यह जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
--आईएएनएस
एकेजे