Powered by myUpchar
पायल देव का हार्ट ब्रेकिंग सॉन्ग कम तो नहीं फैंस को आ रहा पसंद
मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। गेंदा फूल के लिए मशहूर प्लेबैक सिंगर पायल देव ने मंगलवार को अपना नया सिंगल कम तो नहीं रिलीज किया। उनके द्वारा कंपोज और गाए गए इस गाने में दिगांगना सूर्यवंशी और रोहित पुरोहित भी हैं।
Tue, 16 May 2023

मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। गेंदा फूल के लिए मशहूर प्लेबैक सिंगर पायल देव ने मंगलवार को अपना नया सिंगल कम तो नहीं रिलीज किया। उनके द्वारा कंपोज और गाए गए इस गाने में दिगांगना सूर्यवंशी और रोहित पुरोहित भी हैं।
कुणाल वर्मा द्वारा लिखित, वीडियो ब्रेन द्वारा निर्देशित ट्रैक का म्यूजिक वीडियो गोवा में खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है और खट्टे-मीठे प्यार को प्रदर्शित करता है।
गाने के बारे में बात करते हुए, पायल देव ने कहा: कम तो नहीं एक हार्ट ब्रेकिंग सॉन्ग है और मुझे लगता है कि हर कोई जिसने भावनाओं का अनुभव किया है, वह इससे संबंधित होगा। यह एक ऐसी शैली है जिसे मेरे फैंस सुनना पसंद करते हैं और मुझे उम्मीद है कि उन्हें यह ट्रैक पसंद आएगा।
गीतकार कुणाल वर्मा ने कहा: कम तो नहीं के बोल प्यार और एक खट्टी-मीठी भावना व्यक्त करते हैं और पायल देव के भावपूर्ण आवाज इसे और आगे बढ़ाते हैं।
कम तो नहीं टी-सीरीज द्वारा निर्मित है। गाना अब टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर आ गया है।
--आईएएनएस
पीके/एएनएम