Powered by myUpchar
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की निक जोनस की फोटो, बेटी मालती संग बुक पढ़ते आए नजर

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने ससुर पॉल केविन जोनस, अपने दिवंगत पिता अशोक चोपड़ा के लिए एक खास नोट लिखा और बेटी मालती मैरी की अपने पापा और दादा के साथ फोटोज की एक सीरीज पोस्ट की।
पहली फोटो में निक, मालती के साथ बुक पढ़ते हुए नजर आ रहे है। दोनों किताब में देख रहे हैं। एक अन्य फोटो में उनके ससुर मालती को गोद में लिए खड़े दिखाई दे रहे हैं। तीसरी फोटो में प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा और उनकी मां मधु चोपड़ा हैं।
फोटो शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, यह आपके सबसे बड़े चैंपियन हैं.. जब आप जीतेंगी तो सबसे ज्यादा यही खुश होंगे। आपके आंसू इनका दिल तोड़ देंगे। वह आपको कभी नहीं दिखाएंगे कि उन्हें किसी बात का बुरा लगा है। उनकी खुशी आपकी खुशी है। यह आपके दादा, डैड या पापा- आप जो बुलाना चाहें-वो हैं। मैं आपसे प्यार करती हूं, निक मेरा होने के लिए धन्यवाद। मैं बहुत भाग्यशाली हूं।
प्रियंका ने अपने ससुर पॉल केविन जोनस के लिए लिखा, लव यू पापा, आप हमारे लिए हमेशा स्पेशल रहेंगे।
पोस्ट को खत्म करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, हैप्पी फादर्स डे। हो सके तो उन्हें गले लगा लेना। मिस यू पापा।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी