बतौर एक्टर शुरूआती दिनों में करना पड़ा मतभेदों का सामना: टीना दत्ता

मुंबई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। अपने अपकमिंग नए टीवी शो हम रहे ना रहे हम की तैयारी कर रहीं एक्ट्रेस टीना दत्ता ने एक एक्टर के रूप में अपने शुरूआती दिनों में मतभेदों का सामना करने के बारे में खुलकर बात की है।
बतौर एक्टर शुरूआती दिनों में करना पड़ा मतभेदों का सामना: टीना दत्ता
मुंबई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। अपने अपकमिंग नए टीवी शो हम रहे ना रहे हम की तैयारी कर रहीं एक्ट्रेस टीना दत्ता ने एक एक्टर के रूप में अपने शुरूआती दिनों में मतभेदों का सामना करने के बारे में खुलकर बात की है।

टीना ने 2009 के शो उतरन में अपने शानदार परफॉर्मेस से सुर्खियां बटोरी थीं। यह शो आम और खास की थीम पर है। आईएएनएस ने टीना से पूछा कि क्या उन्होंने कभी मतभेदों का सामना किया है?

टीना ने कहा, हां, मेरे जीवन के शुरूआती दौर में एक अभिनेता के रूप में आम और खास रहे। एक न्यूकमर की तुलना एक सीनियर एक्टर से की गई, जो पहले से ही इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं। उन मतभेदों का मैंने सामना किया है। मैंने उन बाधाओं को देखा है और उन सभी से गुजरी हूं।

उनका अपकमिंग शो, हम रहे न रहे हम लोकप्रिय तुर्की ड्रामा इस्तांबुल गेलिन (इस्तांबुल की दुल्हन) का रीमेक है, जो 10 अप्रैल से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।

हम रहे ना रहे हम मानव स्वभाव पर ध्यान केंद्रित करता है। इसमें जय भानुशाली और किटू गिडवानी भी हैं।

क्या वह मानती है कि असामान्य जोड़ी जादुई कहानियां बनाती है?

इस सवाल के जवाब में टीना दत्ता ने कहा, निश्चित रूप से, हां। मुझे केमिस्ट्री के बारे में ऐसा ही लगता है। मेरे द्वारा निभाई गई सुरीली का किरदार और जय की शिवेंद्र का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आएगा। मुझे लगता है कि दर्शकों को हमारी जोड़ी की केमिस्ट्री भी पसंद आएगी।

--आईएएनएस

पीके/एएनएम

Share this story