शाहरुख-दीपिका की पठान को रूस, सीआईएस देशों के लिए किया गया डब, 13 जुलाई होगी रिलीज
मुंबई, 9 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान को रूस और कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स (सीआईएस) सहित बेलारूस, उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान और कई अन्य देशों में डब वर्जन में एक भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ी रिलीज मिली है।
Fri, 9 Jun 2023

मुंबई, 9 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान को रूस और कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स (सीआईएस) सहित बेलारूस, उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान और कई अन्य देशों में डब वर्जन में एक भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ी रिलीज मिली है।
फिल्म, जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं, अजरबैजान, ताजिकिस्तान, आर्मेनिया, जॉर्जिया, मोल्दोवा और किर्गिस्तान में भी रिलीज होगी। डब किया गया वर्जन 13 जुलाई को 3000 से ज्यादा स्क्रीनों पर रिलीज होगा।
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित पठान ने रिलीज होने के बाद से वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1,050 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।
पठान आदित्य चोपड़ा के मशहूर वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं।
--आईएएनएस
पीके/एएनएम