सलमान की टाइगर 3 में शाहरुख के सीन की प्लानिंग में लगे 6 महीने
मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान टाइगर 3 के एक्शन सीक्वेंस की सात दिनों तक शूटिंग अप्रैल के अंत में मुंबई में करेंगे।
Thu, 9 Mar 2023
मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान टाइगर 3 के एक्शन सीक्वेंस की सात दिनों तक शूटिंग अप्रैल के अंत में मुंबई में करेंगे।
इस एक्शन सीक्वेंस की योजना आदित्य चोपड़ा और टाइगर 3 के निर्देशक मनीष शर्मा छह महीने से बना रहे हैं ताकि यह देश में चर्चा का विषय बन सके।
जब पठान के लिए शाहरुख और सलमान के सीक्वेंस की योजना बनाई गई थी, तो निर्माताओं ने महसूस किया कि सुपर-जासूसों के ऐसे क्रॉस-ओवर को हर बार एक पायदान ऊपर जाने की जरूरत होगी क्योंकि यह दर्शकों के लिए सबसे बड़ी यूएसपी है।
उद्योग के एक सूत्र के अनुसार, फिर लेखक -- आदि और मनीष एक साथ बैठे और टाइगर की टाइमलाइन में पठान की एंट्री को लिखने और कल्पना करने में छह महीने लग गए! इस शूट के हर एक चीज को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई गई कि इसे पैसा वसूल मनोरंजन बनाने की जरूरत है जो कि दर्शकों के लिए भी एक तमाशा होगा।
सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी अभिनीत टाइगर 3 इस साल दिवाली में रिलीज होगी।
--आईएएनएस
एसकेपी
