सलमान खान ने सेट पर महिलाओं के लो नेकलाइन वाले आउटफिट पर कहा, उनका शरीर कीमती होता है

मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी फिल्म के सेट पर महिलाओं के लो नेकलाइन पहनने के खिलाफ अपने रूल के बारे में बात की है। सलमान ने कहा कि जिस तरह से पुरुष महिलाओं को देखते हैं, ये दोष पुरुषों का है। महिलाओं का शरीर कीमती होता है।
सलमान खान ने सेट पर महिलाओं के लो नेकलाइन वाले आउटफिट पर कहा, उनका शरीर कीमती होता है
मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी फिल्म के सेट पर महिलाओं के लो नेकलाइन पहनने के खिलाफ अपने रूल के बारे में बात की है। सलमान ने कहा कि जिस तरह से पुरुष महिलाओं को देखते हैं, ये दोष पुरुषों का है। महिलाओं का शरीर कीमती होता है।

सलमान की किसी का भाई किसी की जान की सह-कलाकार पलक तिवारी ने साझा किया कि सलमान खान का एक नियम था कि महिलाओं को अंतिम: द फाइनल ट्रुथ सेट पर कैसे कपड़े पहनने चाहिए। अभिनेत्री ने याद किया कि सलमान खान ने कहा था, सभी लड़कियों को पूरी तरह कवर होना चाहिए, अच्छी लड़कियों की तरह।

जब सलमान खान चैट शो आप की अदालत में थे तब होस्ट रजत शर्मा ने कहा कि उनका डबल स्टैंडर्ड है। इस पर सलमान ने कहा, जब आप एक अच्छी पिक्चर बनाते हो तो सब परिवार के साथ देखने जाते हैं। कोई डबल स्टैंडर्ड नहीं होता है। मेरा मानना है कि महिलाओं का जो शरीर होता है वो कहीं ज्यादा कीमती है। तो वो जितना ढकी हुई होंगी मुझे लगता है कि अच्छा है।

उन्होंने आगे कहा कि ये लड़कियों का चक्कर नहीं है ये लड़कों का चक्कर है। जिस हिसाब से लड़के लड़कियों को देखते हैं, आपकी बहनें, आपकी बीवी को, आपकी माओं को, वो मुझे अच्छा नहीं लगता। मैं नहीं चाहता कि वे इससे गुजरें।

उन्होंने कहा कि जब वह फिल्में बनाते हैं तो कोशिश करते हैं कि ऐसे लोगों को हीरोइन को घूरने का मौका न मिले।

--आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी

Share this story