Bollywood Actress Pregnant 2024 : 2024 में इन बॉलिवुड सिलेब्स के घर गूंजेगी बच्चे की किलकारियां

Pregnant Celebrities India 2024
Bollywood News in Hindi 2024
Who is Pregnant in 2024?
Actress Pregnant 2024 : वैसे तो बाॅलीवुड स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा ही सबसे छुपाकर रखना पसंद करते हैं। लेकिन आजकल ये अपनी खुशी फैंस के साथ खुलकर शेयर कर रहे हैं.
2024 में कौन सी अभिनेत्री गर्भवती है?
अब ऐसा करने में कोई बुराई भी नहीं है. आखिर फैंस का इनसे लगाव ही तो है, जो इनके बारे में छोटी से छोटी बात तक वे जानना चाहते हैं। वहीँ अपनी गुडन्यूज साझा करने वाले बाॅलीवुड कपल में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह से लेकर रिचा चड्ढा और अली फजल का नाम शुमार है. तो चलिए जानते हैं की 2024 में कौन कौन से सेलेब्स अपने घर में न्यू बेबी का वेलकम करके फैंस को खुश करना चाहते हैं.
1. दीपिका पादुकोण
इस साल अब तक कई टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मां बन चुकी हैं. वहीं कई और एक्ट्रेसेस भी जल्द मां बनने वाली हैं. ये एक्ट्रेसेस जल्द ही अपने बेबी का वेलकम करेंगी और अपनी लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत करेंगी। जिनमे सबसे पहले हैं दीपिका पादुकोण, बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जल्द ही मां बनने वाली हैं. इन दिनों वे प्रेग्नेंसी फेज को जमकर एन्जॉय कर रही हैं. कई मौके पर उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है. और दीपिका पादुकोण शादी के 6 साल बाद मां बनेंगी.
2. रिचा चड्ढा
वहीं, रिचा चड्ढा ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी ये खुशी अपने फैंस को बताई, बता दें की अली और रिचा अपने पहले बच्चे के वेलकम के लिए बहुत exited हैं. इंस्टाग्राम पर कपल ने इसके बारे में बताते हुए लिखा कि एक छोटी सी दिल की धड़कन इस दुनिया की सबसे तेज आवाज है। वैसे रिचा और अली की शादी साल 2020 में हुई थी, लेकिन इन्होंने 2022 में इसका खुलासा किया।
3. स्मृति खन्ना
इसके बाद हैं स्मृति खन्ना, 33 साल की स्मृति खन्ना एक टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साल 2017 में गौतम गुप्ता से शादी की थी. दोनों फिलहाल एक बेटी के पैरेंट्स हैं. लेकिन इस कपल ने अप्रैल 2024 में सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि दोनों अपने दूसरे बेबी का वेलकम करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मृति सितंबर 2024 में दूसरे बेबी को जन्म दे सकती हैं.
4. युविका चौधरी
वहीँ इस समय एक्ट्रेस युविका चौधरी भी प्रेग्नेंट हैं. और उनकी प्रेग्नेंसी का ऐलान उनके पति यानि एक्टर प्रिंस नरूला ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर किया है. प्रिंस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके फैंस को गुड न्यूज दी . जिसमे उन्होंने कहा, कि युविका, अब तुम मेरे लिए दूसरे नंबर पर आओगी. बता दें कि प्रिंस और युविका ने साल 2018 में शादी की थी. यह कपल शादी के 6 साल बाद पैरेंट्स बनने वाले हैं.
5. दृष्टि धामी
इसके बाद हैं, टीवी की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस दृष्टि धामी, जो साल 2024 में ही मां बनेंगी. एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी है.
और साथ ही फैंस से दुआएं और प्यार भेजने के लिए भी कहा है .