2024 OTT Release Movies List : September में रिलीज़ होंगी ये धमाकेदार Movie Web Series
OTT Release Web Series 2024
Tanav 2 Release Date
Call Me By Ananya Release Date
2024 OTT Release Movies List : 2024 ott release movies list : Next month यानि september में ओटीटी platforms पर धमाल मचने वाला है क्योकि इस month कई सारी अच्छी वेब सीरीज और फिल्में release होने वाली हैं। हाँ september में कोई long weekend तो नहीं है पर फिर भी हम सभी web series देखने का समय तो निकल ही लेते हैं, और sunday तो हम सबका favorite day है movie देखने का और इस दिन weekend भी रहता है, तो आज हम आपके लिए ऐसी ही फिल्म और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए है जो september में release होने वाली है, इन सीरीज और फिल्मों के बारे में पढ़िए, इनके ट्रेलर टीजर देखिए और अपना आने वाला weekend plan कर लीजिए।
1. कॉल मी बे
september में OTT पर अनन्या पांडे की डेब्यू सीरीज 'कॉल मी बे' आने वाली है। आठ एपिसोड की ये सीरीज 6 september को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस सीरीज में अनन्या के अलावा वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफरी, निहारिका लायरा दत्त, लिसा मिश्रा और मिनी माथुर हैं।
2. तनाव 2
अगली series 'तनाव 2' ओटीटी पर release के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें, की ये क्राइम थ्रिलर सीरीज इजरायली शो 'फौदा' का हिंदी adaptation है। हालांकि, 'फौदा' में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध की कहानी दिखाई गई है, वहीं 'तनाव' में कश्मीर में चल रही टेंशन को दिखाया गया है। 'तनाव 2 या 6 september के दिन सोनी लिव पर रिलीज होगी। इसमें अरबाज जन, मानव विज, गौरव अरोड़ा, रजत कपूर, शशांक अरोड़ा, अमित गौर, सोनी राजदान जैसे कलाकार नजर आएंगे। अगली
3. थलावन
मलयालम अभिनेता आसिफ अली और बीजू मेनन की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'थलावन' सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर release होने जा रही है। ये फिल्म 10 september के दिन सोनी लिव पर आएगी।
4. सेक्टर 36
विक्रांत मैसी की फिल्म 'सेक्टर 36' ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म 13 september के दिन netflix पर release होगी। बता दें, इस फिल्म की story real incident पर based है। इस फिल्म में विक्रांत के साथ दीपक डोबरियाल हैं।