आमिर खान के Production House में बनने वाली फिल्म

 
राजकुमार संतोषी की directed  फिल्म 'लाहौर 1947' में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा lead roll  में नजर आएंगे।  रिपोर्ट्स के मुताबिक  इस फिल्म में आमिर खान भी कैमियो हो सकता है  फिल्म 'लाहौर 1947' अगले साल यानी 2025 के republic day  पर रिलीज की जा सकती है। इस फिल्म में audience  को full  action  देखने को मिलने वाला है। फिल्म का production Amir  खान के प्रोडक्शन हाउस (आमिर खान प्रोडक्शन) के बैनर तले किया जा रहा है। 
'सितारे जमीन पर' अभी pre production की stage  पर है ये फिल्म christmas के मौके पर cinema halls  में release  की जा सकती है  'प्रीतम प्यारे' हैप्पी पटेल जैसी  फिल्म्स  भी आमिर खान के production  house  में ही बनने वाली है

Share this story