Bollywood News in Hindi : तीसरी बार शादी करने के सवाल पर आमिर खान ने क्या दिया जवाब?

Amir Khan in Riya Chakraborty Podcast

 
bollywood news in hindi

Aamir Khan Family

Aamir Khan Wife

Aamir Khan Movie 2024

Bollywood News in Hindi : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान अकसर सुर्खियों में रहते हैं। क्यूंकि आमिर खान की उनके मूवीज से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ की चर्चा होती है। आपको बता दें की आमिर खान की शादी दो बार हुई। उनकी पहली शादी 1986 में रीना दत्ता के साथ हुई, जिससे उनके दो बच्चे जुनैद और आइरा हैं। वहीँ दूसरी शादी 2002 में उन्होंने अपनी पहली वाइफ को तलाक देकर किरण राव के साथ की। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम आजाद है,  लेकिन आमिर और किरण के रिश्ते में भी कुछ साल बाद खटास आ गई और दोनों का  2021 में डाइवोर्स हो गया. और तब से आमिर खान सिंगल लाइफ स्पेंड कर रहे हैं.

तीसरी बार क्यों शादी करना चाहते हैं आमिर?

लेकिन अभी हाल ही में अचानक से आमिर खान की तीसरी शादी को लेकर खूब चर्चाएं होने लगीं। और आमिर खान को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि एक्टर जल्द ही तीसरी शादी करने वाले हैं।  वैसे तो सुपरस्टार आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से हमेशा दूर रखना पसंद करते हैं. लेकिन हाल ही में  उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है. जिसपर उन्होंने बताया कि अब वो अपने बच्चों के ज्यादा करीब आ गए हैं. तलाक के बावजूद भी उनकी दोनों एक्स वाइफ आज भी उनकी फॅमिली का हिस्सा बनी हुई हैं. रीना दत्ता और किरण राव के साथ उनका बहुत अच्छा रिलेशन है. 

bollywood gossip today

लेकिन इसके साथ ही आमिर खान ने अपनी तीसरी शादी को लेकर बात की. दरअसल, रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट चैप्टर 2 में आमिर खान से शादी को लेकर उनका personal opinion पूछा गया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मेरी दो बार शादी नाकाम रही है . इसलिए आप मुझसे राय मत लीजिए. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा, की मैं अकेला रहना पसंद नहीं करता हूं. मुझे एक पार्टनर चाहिए. क्यूंकि मैं अकेला रहने वाला आदमी नहीं हूं. 

दोनों पत्नियों के हैं बेहद करीब

इसके साथ ही उन्होंने अपनी फॅमिली की बात करते हुए कहा, की मैं रीना और किरण दोनों के काफी करीब हूं. हम लोग परिवार की तरह हैं. वहीँ शादी के ओपिनियन पर उन्होंने कहा की जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है. मुझे तो खुद की जिंदगी का भरोसा नहीं है, तो मैं किसी और की जिंदगी का भरोसा कैसे कर सकता हूँ. तो आपकी शादी कैसी चलेगी, ये दो लोगों पर निर्भर करता है. 

bollywood gossip today

जिसके बाद रिया चक्रव्रती ने आमिर खान से पूछा किया क्या वह तीसरी शादी करने के बारे मे सोचते हैं. जिसपर आमिर खान ने जवाब देते हुए कहा, की अब वो 59 साल के हो गए हैं, और वो इतने रिलेशन के बीच में हैं की शादी करना उनके लिए बहुत मुश्किल है, और उन्हें नहीं लगता की वो अब दोबारा शादी कर पाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया की अब वो अपनी फैमिली के साथ दोबारा कनेक्ट हुए हैं. जिसमे उनके बच्चे हैं, उनके भाई बहन हैं. और अब वो उन लोगों के साथ रहकर बहुत खुश हैं, और जो भी उनके करीबी हैं उन्हें भी खुश रखने की कोशिश कर रहे हैं. 

आमिर खान की नेक्स्ट मूवी

और अब उनकी उनकी पर्सनल लाइफ हटकर अगर उनके वर्कफ़्रंट की बात करें तो साल 2024 में आमिर खान के प्रोडक्शनहाउस  में बनी ‘लापता लेडीज’ रिलीज हुई थी, जिसे वीवर्स ने बहुत प्यार दिया था. और इस मूवी का डायरेक्शन किरण राव ने किया था. और अब अब आमिर खान अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ लेकर आने वाले हैं.

aamir khan next movie

और इसके डायरेक्शन की जिम्मेदारी आरएस प्रसन्ना ने संभाली है. आपको बता दें की जेनेलिया डिसूजा भी इस मूवी का पार्ट हैं. और आमिर खान की मूवी ‘सितारे जमीन पर’ इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है.

Share this story