तलाक के बाद भी मजबूत बॉन्ड: आमिर खान और किरण राव ने फिर जीता दिल
आज हम बात करने वाले हैं आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव की। जी हां, अलग होने के बावजूद ये दोनों आज भी कितने करीब हैं, इसकी एक नई मिसाल सामने आई है, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त खलबली मचा दी है।बॉलीवुड में रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं। कई कपल्स शादी के बाद भी अलग हो जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो divorce के बाद भी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। आमिर खान और किरण राव ठीक वैसा ही एक कपल हैं। साल 2021 में इन दोनों ने अपने 15 साल के रिश्ते को खत्म करने का ऐलान किया था। दोनों ने जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि वो अब हसबैंड-वाइफ नहीं रहेंगे, लेकिन दोस्ती और को-पैरेंटिंग जारी रखेंगे। उनके बेटे आजाद राव खान की परवरिश में दोनों आज भी साथ हैं।आमिर और किरण की लव स्टोरी भी काफी इंटरेस्टिंग है। दोनों की मुलाकात साल 2001 में फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी, जहां किरण असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। धीरे-धीरे प्रोफेशनल रिलेशन पर्सनल हो गया। साल 2005 में 28 दिसंबर को दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद किरण ने डायरेक्शन में कदम रखा और 'धोबी घाट' जैसी फिल्म बनाई।
आमिर की कई फिल्मों जैसे 'पीपली लाइव', 'दंगल', 'सीक्रेट सुपरस्टार' में किरण का बड़ा रोल रहा। हाल ही में किरण की डायरेक्टेड फिल्म 'लापता लेडीज' ने खूब वाहवाही बटोरी और ये भारत की ऑफिशियल एंट्री बनी ऑस्कर 2025 के लिए। इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस ने ही प्रोड्यूस किया था, जो दिखाता है कि प्रोफेशनली दोनों आज भी एक-दूसरे के साथ मजबूती से जुड़े हैं।अब आते हैं लेटेस्ट अपडेट पर, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में किरण राव को अचानक अपेंडिक्स की समस्या हुई और उन्हें मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा। वहां उनकी अपेंडिसाइटिस की सर्जरी हुई। सर्जरी सफल रही और किरण अब घर लौट चुकी हैं। लेकिन असली खलबली मच गई किरण की इंस्टाग्राम पोस्ट से।28 दिसंबर 2025 को किरण ने अपने इंस्टाग्राम पर हॉस्पिटल से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। एक तस्वीर में हॉस्पिटल का व्यू, दूसरी में सेल्फी जहां उनके होंठ एलर्जिक रिएक्शन की वजह से सूजे हुए थे (जिसे उन्होंने मजाक में 'किम कार्दशियन लिप्स' कहा), और सबसे चौंकाने वाली तस्वीर थी उनके हाथ पर बंधे हॉस्पिटल बैंड की। उस बैंड पर लिखा था – "Kiran Aamir Rao Khan"।
जी हां, किरण के नाम के साथ आज भी आमिर का नाम जुड़ा हुआ है! फैंस ये देखकर कंफ्यूज हो गए। आखिर तलाक के इतने साल बाद भी किरण ने अपना सरनेम क्यों नहीं बदला ? और हॉस्पिटल में एडमिशन के समय ये नाम कैसे इस्तेमाल हुआ ? पोस्ट में किरण ने लंबा कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने ह्यूमर के साथ अपनी स्थिति बताई। उन्होंने लिखा, "मैं तो 2026 में पार्टी करने के लिए पूरी तरह तैयार थी, तभी मेरे अपेंडिक्स ने मुझे याद दिलाया – थोड़ा रुक जाओ, गहरी सांस लो और ऊपरवाले का शुक्र अदा करो।" किरण ने आगे लिखा कि वो अब डिस्चार्ज हो चुकी हैं और घर पर आराम कर रही हैं। उन्होंने मॉडर्न मेडिसिन का शुक्रिया अदा किया, क्योंकि 12mm का अपेंडिक्स सिर्फ 10.5mm के कैथेटर से निकाला गया। डॉक्टर कायोमर्ज कपाड़िया और पूरी टीम को थैंक्स कहा। साथ ही अपने दोस्तों, फैमिली और खास तौर पर आमिर खान का जिक्र किया, जिन्होंने इमरजेंसी में तुरंत मदद की। किरण ने लिखा कि उनके फ्रेंड्स और फैमिली (आमिर समेत) ने तुरंत एक्शन लिया। Ira खान, पोपई और शेफाली ने हॉस्पिटल में रात गुजारी और केयर किया।ये पोस्ट देखकर साफ होता है कि अलग होने के बावजूद आमिर और किरण का रिश्ता कितना मजबूत है।
आमिर इन दिनों गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं, जिन्हें उन्होंने मार्च 2025 में पब्लिकली इंट्रोड्यूस किया था। आमिर ने कहा है कि वो और गौरी 25 साल से जानते हैं और 18 महीने से डेटिंग कर रहे हैं। लेकिन किरण के साथ उनका बॉन्ड वैसा ही है। हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा था कि रीना दत्ता, किरण राव और उनकी फैमिली सब एक फैमिली की तरह हैं। तलाक सिर्फ हसबैंड-वाइफ रिलेशन का अंत था, इंसानी रिश्ते का नहीं।दोस्तों, ये देखकर लगता है कि बॉलीवुड में भी कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो मिसाल कायम करते हैं। अलग होकर भी साथ रहना, एक-दूसरे की केयर करना – ये असली मॉडर्न रिलेशनशिप गोल्स हैं। फैंस भी कमेंट्स में यही कह रहे हैं कि आमिर-किरण का बॉन्ड इंस्पायरिंग है। आपको क्या लगता है? क्या किरण को अपना सरनेम बदल लेना चाहिए था या ये ठीक है? कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको ये वीडियो पसंद आया तो लाइक करें, चैनल को सब्सक्राइब करें और बेल आइकन दबाना न भूलें। मिलते हैं अगली गॉसिप के साथ तबतक के लिए गुडबाय।
आज हम बात करने वाले हैं आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव की। जी हां, अलग होने के बावजूद ये दोनों आज भी कितने करीब हैं, इसकी एक नई मिसाल सामने आई है, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त खलबली मचा दी है।बॉलीवुड में रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं। कई कपल्स शादी के बाद भी अलग हो जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो divorce के बाद भी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। आमिर खान और किरण राव ठीक वैसा ही एक कपल हैं। साल 2021 में इन दोनों ने अपने 15 साल के रिश्ते को खत्म करने का ऐलान किया था। दोनों ने जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि वो अब हसबैंड-वाइफ नहीं रहेंगे, लेकिन दोस्ती और को-पैरेंटिंग जारी रखेंगे। उनके बेटे आजाद राव खान की परवरिश में दोनों आज भी साथ हैं।आमिर और किरण की लव स्टोरी भी काफी इंटरेस्टिंग है। दोनों की मुलाकात साल 2001 में फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी, जहां किरण असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। धीरे-धीरे प्रोफेशनल रिलेशन पर्सनल हो गया। साल 2005 में 28 दिसंबर को दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद किरण ने डायरेक्शन में कदम रखा और 'धोबी घाट' जैसी फिल्म बनाई।
आमिर की कई फिल्मों जैसे 'पीपली लाइव', 'दंगल', 'सीक्रेट सुपरस्टार' में किरण का बड़ा रोल रहा। हाल ही में किरण की डायरेक्टेड फिल्म 'लापता लेडीज' ने खूब वाहवाही बटोरी और ये भारत की ऑफिशियल एंट्री बनी ऑस्कर 2025 के लिए। इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस ने ही प्रोड्यूस किया था, जो दिखाता है कि प्रोफेशनली दोनों आज भी एक-दूसरे के साथ मजबूती से जुड़े हैं।अब आते हैं लेटेस्ट अपडेट पर, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में किरण राव को अचानक अपेंडिक्स की समस्या हुई और उन्हें मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा। वहां उनकी अपेंडिसाइटिस की सर्जरी हुई। सर्जरी सफल रही और किरण अब घर लौट चुकी हैं। लेकिन असली खलबली मच गई किरण की इंस्टाग्राम पोस्ट से।28 दिसंबर 2025 को किरण ने अपने इंस्टाग्राम पर हॉस्पिटल से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। एक तस्वीर में हॉस्पिटल का व्यू, दूसरी में सेल्फी जहां उनके होंठ एलर्जिक रिएक्शन की वजह से सूजे हुए थे (जिसे उन्होंने मजाक में 'किम कार्दशियन लिप्स' कहा), और सबसे चौंकाने वाली तस्वीर थी उनके हाथ पर बंधे हॉस्पिटल बैंड की। उस बैंड पर लिखा था – "Kiran Aamir Rao Khan"।
जी हां, किरण के नाम के साथ आज भी आमिर का नाम जुड़ा हुआ है! फैंस ये देखकर कंफ्यूज हो गए। आखिर तलाक के इतने साल बाद भी किरण ने अपना सरनेम क्यों नहीं बदला ? और हॉस्पिटल में एडमिशन के समय ये नाम कैसे इस्तेमाल हुआ ? पोस्ट में किरण ने लंबा कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने ह्यूमर के साथ अपनी स्थिति बताई। उन्होंने लिखा, "मैं तो 2026 में पार्टी करने के लिए पूरी तरह तैयार थी, तभी मेरे अपेंडिक्स ने मुझे याद दिलाया – थोड़ा रुक जाओ, गहरी सांस लो और ऊपरवाले का शुक्र अदा करो।" किरण ने आगे लिखा कि वो अब डिस्चार्ज हो चुकी हैं और घर पर आराम कर रही हैं। उन्होंने मॉडर्न मेडिसिन का शुक्रिया अदा किया, क्योंकि 12mm का अपेंडिक्स सिर्फ 10.5mm के कैथेटर से निकाला गया। डॉक्टर कायोमर्ज कपाड़िया और पूरी टीम को थैंक्स कहा। साथ ही अपने दोस्तों, फैमिली और खास तौर पर आमिर खान का जिक्र किया, जिन्होंने इमरजेंसी में तुरंत मदद की। किरण ने लिखा कि उनके फ्रेंड्स और फैमिली (आमिर समेत) ने तुरंत एक्शन लिया। Ira खान, पोपई और शेफाली ने हॉस्पिटल में रात गुजारी और केयर किया।ये पोस्ट देखकर साफ होता है कि अलग होने के बावजूद आमिर और किरण का रिश्ता कितना मजबूत है।
आमिर इन दिनों गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं, जिन्हें उन्होंने मार्च 2025 में पब्लिकली इंट्रोड्यूस किया था। आमिर ने कहा है कि वो और गौरी 25 साल से जानते हैं और 18 महीने से डेटिंग कर रहे हैं। लेकिन किरण के साथ उनका बॉन्ड वैसा ही है। हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा था कि रीना दत्ता, किरण राव और उनकी फैमिली सब एक फैमिली की तरह हैं। तलाक सिर्फ हसबैंड-वाइफ रिलेशन का अंत था, इंसानी रिश्ते का नहीं।दोस्तों, ये देखकर लगता है कि बॉलीवुड में भी कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो मिसाल कायम करते हैं। अलग होकर भी साथ रहना, एक-दूसरे की केयर करना – ये असली मॉडर्न रिलेशनशिप गोल्स हैं। फैंस भी कमेंट्स में यही कह रहे हैं कि आमिर-किरण का बॉन्ड इंस्पायरिंग है। आपको क्या लगता है? क्या किरण को अपना सरनेम बदल लेना चाहिए था या ये ठीक है? कमेंट में जरूर बताएं।
