Aishwarya Rai in SIIMA Award : Siima Award में आराध्या बच्चन ने शिवा राजकुमार के पैर छूकर दिखाए संस्कार
Aishwarya Rai in SIIMA Award : आप बॉलीवुड स्टार्स के बारे में हमेशा बात करते होंगे, लेकिन बात अगर स्टार किड्स की करें, तो बॉलीवुड कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन सबसे ज्यादा पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। वहीँ बाकी के स्टार किड्स से आराध्या बच्चन बिल्कुल अलग हैं। क्यूंकि आराध्या को आपने बहुत ही कम पार्टीज का हिस्सा बनते देखा होगा, बल्कि वो अपनी मॉम ऐश्वर्या के साथ ही हाथ थामे नजर आती हैं। ऐश्वर्या जहां कहीं भी जाती हैं अपनी बेटी को जरूर साथ लो जाती हैं। और अभी हाल ही में आराध्या, ऐश के साथ दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स यानी SIIMA अवॉर्ड्स में पहुंची जो दुबई में आयोजित किया गया था। जहाँ की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं।
siima award आराध्या ने जीता दिल
वहीं ऐश्वर्या ने अवॉर्ड् जीतने के बाद स्टेज से अपनी बेटी को इस खास मोमेंट में शामिल होने के लिए धन्यवाद भी किया था। लेकिन यहां आराध्या ने जो किया, उससे कई ट्रोलर्स के मुँह बंद हो गए, जो कहते थे की आराध्या के पास धूमने के अलावा कुछ काम नहीं है. वैसे तो बच्चन परिवार काफी लंबे वक्त से सुर्खियों में बना हुआ है. कभी इसकी वजह बेटे और बहू अभिषेक-ऐश्वर्या राय का रिलेशन होता है, तो कभी आराध्या बच्चन या दादी जया बच्चन चर्चा में आ जाती हैं. फ़िलहाल अभी Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan अपने रिश्ते को लेकर काफी टाइम से सुर्खियां बटोर रहे हैं.
आराध्या ने किया ट्रोलर्स का मुँह बंद
वहीँ सोशल मीडिया पर अक्सर ही ऐसी वीडियो वायरल होती हैं, जिसके बाद दोनों के तलाक की अफवाह उड़ने लगती हैं. खैर, यह बात तो दोनों के रिश्ते की रही. लेकिन इस वक्त कपल की लाडली बेटी आराध्या बच्चन चर्चा में हैं. बता दें की वो मम्मी ऐश्वर्या राय के साथ SIIMA अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने पहुंची हुई थी. इस दौरान चियां विक्रम से मुलाकात करते हुए आराध्या की एक वीडियो वायरल हुई. जिसपर उन्हें खूब ट्रोल किया गया. अब इसी अवॉर्ड फंक्शन से अब एक और वीडियो वायरल होने लगा है. और इस बार वो सुपरस्टार शिवा राजकुमार से मिल रही हैं. लेकिन जिस तरह से आराध्या बच्चन उनसे मिली हैं, वो ट्रोलर्स के लिए बड़ा जवाब है.
आपको बता दें की अवॉर्ड फंक्शन का ये वायरल वीडियो उस वक्त का है, जब ऐश्वर्या राय को स्टेज पर अवॉर्ड मिलता है. और वो चियां विक्रम का हाथ पकड़कर स्टेज से उतरती नजर आ रही हैं. जैसे ही उनकी ऐश्वर्या नीचे पहुंचती है, तो आराध्या दौड़कर उन्हें हग करती हैं. और मां-बेटी का दिल जीतने वाला यह क्लिप खूब ज्यादा वायरल भी हुआ. इसी दौरान फंक्शन में सुपरस्टार शिवा राजकुमार भी पहुंचते हैं. और उन्हें देखते ही ऐश्वर्या राय मिलने जाती हैं और फिर बेटी को भी मिलवाती हैं. वो आराध्या से हाथ मिलाते, इससे पहले आराध्या नमस्ते करते हुए पैर छूने लगीं.
लोग ऐश्वर्या की कर रहे तारीफ
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग ऐश्वर्या की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. क्यूंकि आराध्या बच्चन ने जिस तरह से शिवा राजकुमार के पैर छुए, यह बहुत ही दिल जीतने वाला मोमेंट है. क्यूंकि लोगों ने मां-बेटी का प्यार तो देखा ही, साथ ही देखा कि उनकी बेटी की कितनी अच्छी परवरिश है, जो कि इस दौर में यूथ के लिए बहुत जरूरी भी है”. वहीँ इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स ऐश्वर्या राय की तारीफ करते नहीं थक रहे. लोगों का कहना है कि, बेटी को वो इसी वजह से साथ लेकर जाती हैं, साथ ही बच्चन परिवार की भी खूब तारीफ हो रही है.
आराध्या करती हैं बड़ों का सम्मान
लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है, जब आराध्या को किसी से इस तरह से मिलते हुए देखा गया हो. वो अक्सर बड़े-बड़े स्टार्स से रिस्पेक्ट के साथ ही मिलती हैं. लेकिन इन सबके पीछे ऐश्वर्या राय को काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. क्यूंकि बेटी को हर जगह ले जाने और प्रोटेक्ट करते देख लोग सवाल करने लगते हैं कि क्या बेटी स्कूल नहीं जाती. हालांकि, ऐश्वर्या कई साल पहले ही इस सवाल का जवाब दे चुकी हैं. जिसमे उन्होंने बताया था की वो हर जगह बेटी को इसलिए लेकर जाती हैं, क्योंकि वो आराध्या को जिंदगी में सब कुछ दिखाना चाहती हैं.