Ruslaan Box Office Collection: नहीं चली सलमान के जीजा की 'रुसलान', बस इतनी हुई कमाई

Ruslaan Movie Collection
Ruslaan Movie Budget
Ruslaan Hit Or Flop
Ruslaan Box Office Collection In Hindi: 26 अप्रैल को रिलीज़ हुई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) और सुश्री श्रेया मिश्रा (Sushrii Shreya Mishraa) स्टारर फिल्म 'रुसलान' बॉक्स ऑफिस (Ruslaan Box Office Collection) में फिस्सडी साबित हो रही है। 'रुसलान' को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं, पर आयुष की ये फिल्म महज 7 दिनों के बाद ही बॉक्स ऑफिस को अलविदा कह चुकी है। आइये जानते हैं इस फिल्म ने कितनी कमाई की है..
Ruslaan Box Office Collection
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में दे रहें हैं। आयुष ने 'रुसलान' को रिलीज़ कर कमबैक करने की कोशिश की..लेकिन वे इस बार भी नाकाम रहे। इस फिल्म में सुपर स्टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का भी केमियो था लेकिन उनका भी जादू नहीं चल सका।
Karan Lalit Bhutani के डिरेक्टरशिप में बनी एक्शन फिल्म 'रुसलान' को लेकर आयुष शर्मा ने तगड़ी मेहनत की। लेकिन यह मेहनत रास न आई। ट्रेलर लॉन्च होने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म बॉक्स ऑफिस में कुछ कमाल कर सकती है। लेकिन सभी कयास गलत साबित हुए। इसका बड़े कम्पीटीशन के बीच रिलीज़ होना इसके न चलने का कारण हो सकता है। पहले दिन 6 लाख से ओपनिंग करने वाली 'रुसलान' को अजय देवगन की 'मैदान' और अक्षय-टाइगर की 'बड़े मियां छोटे मियां' ने बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिकने दिया।
Ruslaan 7 Days Box Office Collection
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आयुष की 'रुसलान' का सिर्फ सात दिन का बिजनेस ही सामने आया है। इस फिल्म ने एक हफ्ते में महज 4 करोड़ का भारत में टोटल कलेक्शन किया है।
Ruslaan World Wide Box Office Collection
आयुष शर्मा की 'रुसलान' का भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो खराब रहा ही तो वहीं दुनियाभर में भी यह फिल्म फिस्सडी निकली। 'रुसलान' ने दुनियाभर में कुल 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया है।
Ruslaan Budget And Collection
25 करोड़ के कुल बजट में बनी यह फिल्म, अपने बजट के एक चौथाई पार्ट तक नहीं पहुंच पाई। तो वहीं रेटिंग की बात की जाए तो दर्शको द्वारा फिल्म को आईएमडीबी में 3.6 की रेटिंग दी गई है।