Powered by myUpchar

Bollywood Gossip Today : ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलग होने की क्या है असली वजह?

Abhishek and Aishwarya Bachchan Divorce News
 
abhishek and aishwarya bachchan divorce news

Abhishek Bachchan

Aishwarya Rai Bachchan

Bollywood Actors Divorce

Bollywood News : इस समय पूरी दुनिया में तलाक के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. अब जहाँ पूरी दुनिया आगे बढ़ रही है तो भारत कैसे पीछे रह सकता है. भारत में भी अगर आप ध्यान दें तो पिछले कुछ सालों में भारत में भी तलाक के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं, जिसमे सबसे ज्यादा केसेस बॉलीवुड के ही हैं. अभी आप ऐश्वर्या और अभिषेक को ही ले लीजिये, बॉलीवुड के इतने आइडल कपल माने जाने वाले ऐश्वर्या और अभिषेक बहुत दिन से डाइवोर्स को लेकर सुर्ख़ियों में थे, लेकिन फैंस बड़ा कन्फ्यूज्ड थे, की आखिर वो अलग क्यों हो रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम यही बताएंगे की आखिर उनके तलाक की असली वजह क्या और कौन है... 

ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्तों में क्यों आई दरार?

ऐश्वर्या राय और उनकी फैमिली के बीच अनबन की खबरें तो काफी टाइम से आ रही हैं. वहीँ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी ऐश्वर्या राय और उनकी फैमिली अलग-अलग पहुंचे थे. जिसके बाद रूमर्स और भी ज्यादा बढ़ गए कि ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली का रिश्ता टूट गया है. वैसे पिछले कई महीनों से ऐश्वर्या हिंट दे चुकी हैं कि वे अभिषेक से अलग हो गई हैं. जैसे की वोट डालने के लिए भी अकेले पहुंची थीं. कांस फिल्म फेस्टिवल में भी ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं. हालांकि अनंत की शादी की वीडियो वायरल होने के बाद उनके अलग होने की ख़बरें और ज्यादा बढ़ गयीं।

aishwarya rai bachchan

अगर उनके अलग होने की वजह पर बात करें, तो सबसे पहले अभिषेक की बहन श्वेता का नाम आ रहा है.. बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के लिए काफी ज्यादा सपोर्टिव रहे हैं. बिग बी ने अपनी एक पोस्ट में साफ कहा है, कि उनकी प्रॉपर्टी उनके दोनों बच्चों अभिषेक और श्वेता में equal destribute होगी। 

क्या श्वेता की वजह से टूटा ऐश्वर्या और अभिषेक का रिश्ता? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्वेता अपने पति निखिल नंदा के साथ नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा में रहती हैं. वहीँ खबरों की मानें तो नन्द का घर में रहना ऐश्वर्या को पसंद नहीं आता. इसके अलावा अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपना बंगला प्रतिक्षा भी श्वेता के ही नाम कर दिया था. जिसके बाद कहा जा रहा कि ऐश्वर्या को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और इसको लेकर उनका काफी झगड़ा भी हुआ. 

abhishek and aishwarya bachchan news in hindi

और इसीलिए ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली के बीच सारे फसाद की जड़ श्वेता बच्चन ही मानी जा रही है. कई रिपोट्स की मानें तो श्वेता की वजह से ही ऐश्वर्या ने अपने सास-ससुर यानि अमिताभ और जया से भी बात करना बंद कर दिया। और मीडिया में ऐश्वर्या और श्वेता को एकसाथ बहुत ही कम देखा गया है. हालांकि ये सब तो लोगों और मीडिया के मुताबिक कहा जा रहा है, लेकिन सच्चाई क्या है ये तो बच्चन फैमिली ही जानती है. वैसे आपको क्या लगता है की ऐश्वर्या के अलग होने की असली वजह क्या है, कमेंट करके जरूर बताइयेगा।
 

Tags