Godhra Movie Story in Hindi : सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, दुर्घटना या साजिश: गोधरा
Godhra Movie Release Date
Godhra Movie Cast
Godhra Movie Story in Hindi
Godhra Movie Cast : आपको साल 2002 में हुआ गुजरात का गोधरा कांड तो याद ही होगा, जिसने पूरे देश को झकझोर के रख दिया था। और इससे रिलेटेड अब तक 'चांद बुझ गया, 'परजानिया', 'फिराक' जैसी फिल्में और डाक्यूमेंट्री फिल्में बन चुकी है। इस घटना के 21 साल के बाद अब 'एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा' मूवी आने को तैयार है. जिसका ट्रेलर 25 जून को रिलीज़ किया गया है।
दुर्घटना या साजिश: गोधरा फिल्म
और इस फिल्म में दिखाया गया है कि गोधरा कांड की क्या सच्चाई थी? गोधरा में हुए ट्रेन अग्निकांड की कहानी क्या है? और एक ही दिन आवेश में आकर कुछ लोगों ने ट्रेन में आग लगा दी, या फिर ये पहले से की गई कोई साजिश थी. इस समय बॉलीवुड में सच्ची घटनाओं पर लगातार कई फिल्में बन रही हैं. वहीँ अब 2002 में गुजरात में हुए दंगों की कहानी फिल्म एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा का मचअवेटेड टीजर रिलीज हो चुका है. आपको बता दें की ये मूवी, 22 साल पहले हुई दर्दनाक घटना से पर्दा उठाएगी. जी हाँ, गोधरा कांड एक ऐसी भयावह घटना है जिसका दर्द आज पूरा देश महसूस करता है.

तो चलिए हम पहले बात करते हैं फिल्म की कहानी की. जहाँ टीजर की शुरुआत एक जलती हुई ट्रेन यानि की साबरमती एक्सप्रेस की भयावह तस्वीरों के साथ होती है. वहीँ एक मिनट के वीडियो में एक डायलॉग है. जिसमें मनोज जोशी कहते हैं, की गुजरात दंगों का सत्य जानना है तो उसके लिए कार सेवकों की हत्या की कॉन्सपिरेसी को हमें समझना होगा. वहीँ अभिनेता रणवीर शौरी वकील के किरदार में कहते हुए नज़र आ रहे हैं की ‘साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना एक एक्सीडेंट थी यह कोई कॉन्सपिरेसी नहीं थी. वहीँ ट्रेलर के सामने आते ही साल 2002 की दुखद घटना के बारे में चर्चा फिर से शुरू हो गई है, जिससे कई सवाल भी खड़े हो गए हैं।
गोधरा कांड की कहानी क्या है?
फिल्म में एक्टर रणवीर शौरी लीड रोल में हैं। और ट्रेलर को देखने के बाद लोग वापस से सवाल उठा रहे हैं की साबरमती एक्सप्रेस में आग क्यों लगी? इतने सारे लोगों की हत्या और सामूहिक बलात्कार कैसे किया गया? अगर आप इस घटना से वाकिफ होंगे तो आपको जानकारी होगी, कि लोगों के जिंदा जलने से कई लोगों की जान चली गई थी। वहीँ मूवी के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के मुताबिक फिल्म 'एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा' नानावती-मेहता आयोग की रिपोर्ट के फैक्ट्स पर बेस्ड है। और आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की ये फिल्म 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

तो 27 फरवरी 2002 की रात गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती ट्रेन में लगी आग 22 साल बाद भी लोगों के जहन में नहीं बुझ पा रही है। जिस कांड में करीब 59 लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद गुजरात में कई दंगे हुए। सालों बाद भी सवाल उठते हैं कि यह सिर्फ हादसा था या साजिश? बहरहाल ये सवाल तो अभी भी सिर्फ सवाल ही है... लेकिन अगर आप इस घटना से वाकिफ नहीं हैं तो आपको ये मूवी जरूर देखनी चाहिए,
