Actors Who Quit Acting : बॉलीवुड के इन स्टार्स ने अपार सफलता के बीचे छोड़ा अपना करियर 

Vivek Oberoi to Anushka Sharma Bollywood Actors Who Have Retired From Acting
Vivek Oberoi to Anushka Sharma Bollywood Actors Who Have Retired From Acting
Supriya singh 

Actors Who Quit Acting : Bollywood, where dreams are made and stardom is just one blockbuster away. यानि की जहाँ आपका स्टारडम सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर की दूरी पर होता है. लेकिन आज के इस वीडियो में हम उन स्टार्स के बारे में बात करने जा रहे हैं. जिनका करियर अपने पीक पर था, लेकिन उन्हीं ने अपनी गलती से अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी और एक्टिंग छोड़ दी। और ये वो लोग हैं जो कभी बड़े सितारे थे, जिनके पास बड़ी फैंस फोल्लोविंग  थी, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने खुद को और अपने करियर को खत्म कर लिया। तो चलिए, जानें कौन से वो स्टार्स हैं जिन्होंने अपनी चमचमाती करियर को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।

करियर के टॉप में छोड़ी इंडस्ट्री 

बहुत से स्टार्स ऐसे होते हैं जिनकी शुरूआत बेहद शानदार होती है। बॉलीवुड की चमक-धमक, बेशुमार दौलत और फेम के साथ इन स्टार्स की ज़िन्दगी पूरी तरह से परफेक्ट लगती है। लेकिन कभी-कभी करियर में एक ऐसा मोड़ आ जाता है जब स्टार्स अपनी ज़िन्दगी में कुछ ऐसा कदम उठाते हैं, जो उनके पूरे करियर को बर्बाद कर देता है। कई बार ये कदम खुद के डिसिशन होते हैं, तो कई बार ये उनकी की गई गलतियां होती हैं। और आज की अपनी इस लिस्ट में हम कुछ ऐसे ही स्टार्स की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में सफलता पाने के बाद कुछ ऐसी गलतियां की, जिससे उनका करियर ही ख़त्म हो गया. 

1. विवेक ओबेरॉय

और इस लिस्ट में पहला नाम आता है विवेक ओबेरॉय का, बता दें की विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड में एक बेहतरीन करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर थे। "Company", "Saathiya", और "Masti" जैसी मूवी से उन्होंने खुद को साबित भी किया था। लेकिन फिर उनकी लाइफ में आया ऐश्वर्या राय से जुड़ा विवाद, जिसमे उनकी काफी हद तक इमेज ख़राब हुई. इसके बाद उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं और वे लाइमलाइट से दूर हो गए। और विवेक ओबेरॉय काफी टाइम  से बॉलीवुड से दूर हैं और अपनी ज़िंदगी में नए रास्तों पर चल रहे हैं।

actors who quit acting in top carrier

2. अनुष्का शर्मा

इसके बाद हैं अनुष्का शर्मा, जिन्हे बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेसेज़ में से एक माना जाता है. वहीँ फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से लेकर ‘पीके’ और ‘सुलतान’ जैसी हिट फिल्मों तक, अनुष्का ने हर फिल्म में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। एक समय था जब वो बॉक्स ऑफिस की क्वीन बन चुकी थीं। लेकिन फिर अचानक से अनुष्का का फिल्मी करियर इतना सुस्त क्यों हो गया? ये सवाल सबके दिमाग में था। लेकिन सच तो ये है कि अनुष्का ने अपने करियर के शिखर पर फिल्म इंडस्ट्री से दूर जाने का फैसला लिया। शादी और माँ बनने के बाद, उन्होंने एक्टिंग से थोड़ा ब्रेक लिया। हालांकि, वो अब प्रोड्यूसर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं।

actors who quit acting in top carrier

3. इमरान खान

वहीँ अगर हम बात करें इमरान खान की. तो ये वो रोमांटिक हीरो हैं,. जिनकी फिल्मों का एक दौर था। ‘जाने तू या जाने ना’ और ‘मेरे भाई की दुल्हन’ में उनका मासूमियत से भरा अंदाज हर दिल को छू गया था। लेकिन फिर अचानक से इमरान ने फिल्मों से दूरी बना ली। इमरान का करियर खत्म होने के पीछे कई रीज़न बताए जाते हैं। एक्टिंग में इंट्रेस्टिंग कम होने से लेकर फिल्मों में Challenges का सामना करना, इमरान ने खुद स्वीकार किया कि वो अब उस चमक-धमक वाले जीवन से बाहर निकलना चाहते थे. 

actors who quit acting in top carrier

4. असिन

इसके बाद हैं असिन, जो कभी बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘घजिनी’ और ‘रेडी’ का हिस्सा थीं। उनके करियर की शुरुआत काफी शानदार रही थी, लेकिन फिर अचानक ये क्या हुआ? असिन ने शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। वहीँ कई लोग मानते हैं कि असिन का फिल्म इंडस्ट्री से हटने का रीज़न उनकी पर्सनल लाइफ थी. उन्होंने अपने परिवार को प्रायोरिटी दी और अपने करियर को अलविदा कह दिया। 

actors who quit acting in top carrier

5. रवीना टंडन

और इस लिस्ट में आखिरी नाम आता है रवीना टंडन का, जिनकी शुरूआत बॉलीवुड में बहुत शानदार रही। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन अचानक उनकी फिल्में कम होती गईं। इसके पीछे की वजह उनकी पर्सनल लाइफ और फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाना था। उन्होंने एक्टिंग को छोड़कर अपनी फैमिली को  इम्पोर्टेंस दी और ये डिसिशन उनके करियर में बड़ा मोड़ साबित हुआ।

actors who quit acting in top carrier

लेकिन अब सवाल उठता है कि ये स्टार्स क्यों ऐसा कदम उठाते हैं? कई बार personal problems, Mental Pressure, और इंडस्ट्री की चकाचौंध इन स्टार्स के जीवन को पूरी तरह बदल देती है। कुछ स्टार्स खुद को संभालने में नाकाम होते हैं, जबकि कुछ अपनी ही लापरवाहियों से अपने करियर का नुकसान कर बैठते हैं। तो ये लिस्ट थी उन स्टार्स की जिन्होंने अपने करियर के पीक में अपनी फैमिली को चुना, वैसे आप इनके बारे में क्या सोचते हैं की उन्हें इतने स्ट्रगल के बाद ये कदम उठाना चाहिए था या नहीं, कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

Share this story