Actress Kubbra Sait became pregnant after a one-night stand :Kubbra Sait की दिल देहेला देने वाली दास्तान

Actress Kubbra Sait became pregnant after a one-night stand 

 
what happen to kubra sait

बॉलीवुड में शादी, तलाक और अफेयर  तो आम बात है , लेकिन फिल्मी industry  में कई चीजें ऐसी होती हैं जिसे लोग छिपाते हैं। वो डरते हैं कि अगर ये बात बाहर आ गई तो शायद उनकी image  पर असर पड़े या उनके किरदार पर सवाल उठे  और ऐसे में उन्हें काम भी मिलना बंद हो जाए। ये डर उन्हें तमाम ऐसी बातें कहने से रोक लेते हैं जिसे कहकर वो अपना दिल हल्का करना चाहते हैं। आज हम आपको ऐसी एक्ट्रेस का किस्सा बताएंगे जो अपनी ऐसी ही एक दास्तां को दुनिया बताने से नहीं डरी और खुलकर सबके सामने अपने दिल की बात बयां कीं। इस एक्ट्रेस ने एक दर्द भरा किस्सा सुनाया। इसका जिक्र वो पहले भी अपनी किताब में कर चुकी है, लेकिन अब उन्होंने इस पर और खुलकर बात की। 

 what happen to kubra sait

अपनी पर्सनल लाइउ के कई पन्नों को खोल है।  ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘जवानी जानेमन’, ‘डॉली किट्टी’, ‘देवा’ और ‘रेडी’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइउ के कई पन्नों को खोल है। एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे वह वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं और इसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला किया और अकेले जाकर अपना अबॉर्शन कराया। अपनी किताब ओपन बुक के एक अध्याय ‘मैं मां बनने के लिए तैयार नहीं थी’ में एक्ट्रेस ने बताया कि वो कुछ साल पहले वो एक वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गईं और फिर अबॉर्शन कराना पड़ा। अब इसी को लेकर उन्होंने बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में बात की। 

ये स्टोरी  है  एक ऐसी लड़की की है, जो शोहरत और नाम के बावजूद अपनी ज़िंदगी के सबसे tough पल से गुज़री। एक ऐसा पल, जब उसे अपनी पहचान, अपने करियर और अपने future  को लेकर डर था। आइए सुनते हैं इस दिल दहला देने वाली दास्तान को।"ये story किसी आम लड़की की नहीं, बल्कि एक फेमस बॉलीवुड हीरोइन की है, जिनका नाम कभी सबकी ज़ुबान पर था। उसकी जिंदगी एकदम परफेक्ट दिखती थी – स्टारडम, पैम्परिंग और अनगिनत फॉलोवर्स। मगर ये जो चमकती दुनिया है, उस में भी कई छिपे हुए सच्चाईयां होती हैं।"

actress Kubbra Sait became pregnant after a one-night stand
एक रात का वो वन नाइट स्टैंड उसकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा बदलाव लाता है। किसी से जुड़ी हुई उम्मीदें, नफरतें और नशे के बाद, एक बेवजह रिश्ते में बंधकर वो अपनी सीमा को पार कर बैठती है।"और फिर कुछ हफ़्तों बाद, जब उसे महसूस होता है कि कुछ ठीक नहीं है, तो उसकी डर से भरी आंखों में आंसू दिखते हैं। एक रात की गलती, और अब वो  एक नयी लाइफ  को अपने अंदर महसूस कर रही थी। वो प्रेग्नेंट हो गई थी।"इस खबर ने उसे पूरी तरह से हिला दिया था। एक तरफ करियर, दूसरी तरफ समाज की नज़रों में गिरने का डर। उसने सोचा था, क्या होगा अगर ये  बात सबको पता चली? क्या उसका करियर खत्म हो जाएगा?""उसके पास कई Option थे, मगर एक ही रास्ता दिख रहा था – अबॉर्शन। उसने डरते-डरते अकेले ये  कदम उठाने का फैसला किया। ये  उस पल का सबसे tough फैसला  था, जब वो  अकेली थी, अपनी ज़िंदगी और future  को लेकर Confusion में।"

"किसी से भी ये  सच छिपाना आसान था, लेकिन उसके दिल में एक गहरी चोट  थी, जिसे वो  अकेले सहन कर रही थी। अबॉर्शन के समय उसने ये  फैसला लिया कि वो  यह सब खुद से कर सकती है, लेकिन उसे समाज के तानों से डर भी था।"ये वो  पल था जब वो महसूस करती है कि समाज के दबाव और mental struggle  को अकेले झेलना कितना मुश्किल हो सकता है। जबकि लोगों को लगता है कि stars की ज़िंदगी बहुत आसान होती है, सच्चाई कुछ और होती है।"

एक ही पल में दुनिया बदल सकती है, और ये  एक Fearless woman  का Courage था जिसने उसे ये कदम उठाने की हिम्मत दी। लेकिन क्या वो  इससे पूरी तरह से उबर पाई?"समय के साथ हीरोइन ने खुद को फिर से संभाला। लेकिन ये Struggle अभी भी जारी है। हर दिन वो  अपने पिछले दर्द को भूलने की कोशिश करती है, लेकिन कुछ पल ऐसे होते हैं जब वो  अपनी ज़िंदगी के उस फैसले को याद करती है।"हम सबके जीवन में कुछ ऐसे मोड़ आते हैं, जब हमें अपने self confidence और mental strength का पूरा इस्तेमाल करना पड़ता है ये स्टोरी है एक स्टार की, जो life  के सबसे tough  दौर से गुज़री और फिर से खड़ी हो गई। ये story हमें ये  सिखाती है कि ज़िंदगी कभी भी आसान नहीं होती, लेकिन अगर हम हिम्मत न हारें, तो हम किसी भी मुश्किल को पार कर सकते हैं।"

Tags