Aditya Chopra controversial Statement on Kangana Ranaut : जब आदित्य ने कंगना को दी थी खत्म करने की धमकी, एक्ट्रेस ने किस मूवी के लिए किया था इंकार जिसके बाद उन्हें मिली थी ये धमकी

कंगना रनौत आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस हैं जो कि अपने दम पर काम कर रही हैं। उनका खुद का एक production house है और लगभग हर फिल्म में वो लीड रोल निभाती नजर आती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी आया था कि एक प्रोड्यूसर ने कंगना रनौत को धमकी दी थी कि वो फिनिश हो जाएंगी। ऐसा इसलिए कहा गया था क्योंकि कंगना रनौत ने उस producer की फिल्म को ना कह दिया था। इस फिल्म में मेगास्टार सलमान खान नजर आए थे। जी हां, हम बात कर रहे हैं सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म सुलतान की जिसको अली अब्बास जफर ने direct किया था। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा उनके साथ लीड रोल में नजर आईं थीं। तो चलिए जानते है क्या है पूरी खबर
एक रिपोर्ट के according आदित्य चोपड़ा ने फिल्म के लिए कंगना रनौत से contact किया था और अच्छा खासा ऑफर दिया था। कंगना रनौत ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया था। इस बात का खुलासा खुद कंगना ने किया था कि अच्छी तरह से बातचीत के बाद भी कथित तौर पर आदित्य चोपड़ा ने कहा था कि वो सुलतान को ना करके फिनिश हो जाएंगी।
कंगना रनौत ने एक न्यूज चैनल पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने बताया कि एक फिल्म के लिए एक डायरेक्टर उनसे स्क्रिप्ट सुनाने उनके घर आए थे. बाद में जब उन्होंने फिल्म के लिए मना कर दिया, तो वो आदित्य चोपड़ा से मिलने गईं और माफी भी मांगी. शुरुआत में सब ठीक लगा, लेकिन जब ये खबर फैली कि कंगना ने 'सुल्तान' ठुकरा दी, तो आदित्य ने नाराज होकर उन्हें मैसेज किया और कहा कि उनकी हिम्मत कैसे हुई और अब वो खत्म हो चुकी हैं.
हालाँकि इस धमकी के बाद कंगना रनौत हैरान हुईं थीं। कंगना रनौत फिलहाल लगातार काम कर रही हैं और इसके बाद उन्होने कई तरह की बेहतरीन फिल्में की हैं। इस वक्त वो लगातार काम कर रही हैं और ऐसा देखा जाता है कि कंगना रनौत अपनी स्क्रिप्ट अपने हिसाब से select करती हैं। आखिरी बार उनको इंदिरा गांधी के role में फिल्म emergency में देखा गया था।
इस खबर के सामने आते ही लोगों को भी यकीन नहीं हुआ था। आज भी लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर कंगना रनौत ने ऐसा क्यों किया था। किसी ने कहा कि, सुलतान एक शानदार फिल्म थी तो किसी का कहना है कि सलमान खान की वजह से शायद मना किया था। हालांकि कंगना फिर से इस बात पर कब रिएक्ट करती हैं वो आने वाला वक्त ही तय करेगा।
वहीं, अगर आदित्य चोपड़ा के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो, उन्होंने 2014 में इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में traditional बंगाली रीति-रिवाजों के साथ रानी मुखर्जी के साथ शादी की थी. 2015 में दोनों के घर एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम आदिरा है. बता दें, रानी ने कई यशराज फिल्म्स में काम किया है. 2009 में जब आदित्य का उनकी पहली पत्नी पायल खन्ना से divorce हुआ, तब रानी कुछ मुश्किलों से गुजर रही थीं. इसी समय दोनों एक-दूसरे के करीब आए. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. आपको क्या लगता है इस धमकी से कंगना के carrier पर कुछ असर पड़ा होगा, comment बॉक्स में जरूर बताईयेगा .