क्या अदनान शेख ने अपने ही बहन से की शादी
शादी दो इंसानों के दिल का रिश्ता. एक Emotional connection.एक Sacred bond. लेकिन सिर्फ तब, जब दोनों इंसान, एक ही मज़हब या धर्म के हों लेकिन अगर कहीं गलती से दोनों अलग-अलग धर्म से हुए, तो भैया फिर आफत ही है.खासकर present scenario में जब लोग तो लोग, देश की अदालतें तक ये कहने लगी हैं कि दो अलग-अलग धर्म के इंसानों के बीच शादी पॉसिबल नहीं हो सकती.नहीं मालूम आपको?
इसी साल की बात है. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक फ़ैसले में कहा है कि एक मुस्लिम पुरुष और एक हिंदू महिला की आपस में शादी नहीं हो सकती है, ना तो इस्लामिक क़ानूनों के मुताबिक़ और ना ही स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत. हाई कोर्ट ने कहा कि इस्लामिक क़ानून किसी मुस्लिम पुरुष की मूर्ति पूजा या आग की पूजा करने वाली हिंदू महिला से शादी की अनुमति नहीं देता है और स्पेशल मैरिज एक्ट से भी ऐसी शादी को वैधता नहीं मिल सकती.
लडकियों को इस्लाम कुबूल करवाया जा रहा है
अदालत का तर्क एक तरफ और लोगों की मोहब्बत एक तरफ. Inter religion marriage धड़ल्ले से हो रही है. लेकिन हां उस तरह नहीं जैसे पहले हुआ करती थीं, बिल्कुल खुलेआम.अब क्या हो रहा है कि पहले लड़की को इस्लाम कुबूल करवाया जा रहा है, फिर शादी हो रही है. चलिए आपको एक ताजा एग्जांपल देकर समझाते है अभी हाल की ही बात है, सोशल मीडिया के मशहूर इनफ्लुएंसर और बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 में नज़र आने वाले अदनान शेख शादी के बंधन में बंध गए. उनकी शादी के कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की पूरी जमात वहां इससे शादी में इकट्ठा हुई देखी जा रही है. लेकिन एक बात लोगों के गले से नहीं उतर रही है.
दनान शेख की शरीक़-ए-हयात यानी उनकी पत्नी अपना चेहरा एक खूबसूरत मास्क से ढकी हुईं थीं
पूरी शादी के दौरान देखा गया कि अदनान शेख की शरीक़-ए-हयात यानी उनकी पत्नी अपना चेहरा एक खूबसूरत मास्क से ढकी हुईं थीं. लोग उनकी आंखें देखकर अंदाज़ा लगा रहे थे कि वो हैं तो बहुत खूबसूरत, लेकिन उन्होंने अपना चेहरा क्यों ढका हुआ है ये किसी के समझ नहीं आ रहा था इस्लामिक उसूलों के हिसाब से दुल्हन का चेहरा ढका ज़रूर जाता है, लेकिन मास्क से चेहरा छुपाने की कोशिश करना लोगों ने पहली बार देखा.
अब अदनान शेख की पत्नी ने मास्क से अपना चेहरा क्यों ढका, इसकी एक बड़ी वजह सामने आ रही है. दावा किया गया है कि अदनान शेख की पत्नी पहले हिंदू थीं, लेकिन उन्हें शादी करने के लिए इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया गया. ये दावा हम अपनी तरफ से नहीं कर रहे हैं बल्कि ऐसी हवा उड़ रही है.
अदनान शेख की रिश्ते में बहन लगती
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लेडी दावा कर रही हैं कि वो अदनान शेख की रिश्ते में बहन लगती हैं. इन खातून ने ऐसा भी दावा किया है कि अदनान शेख ने जिस लड़की यानी आयशा से शादी की है वो एक हिंदू परिवार से आती है. उसका नाम रिद्धि हुआ करता था और अब उसने मुस्लिम धर्म अपना कर अपना नाम आयशा शेख रख लिया है आयशा ने पूरे मुस्लिम रीति रिवाज के साथ अदनान शेख के साथ में शादी की है.
अब अदनान शेख और उनकी पत्नी आयशा को लेकर ये खबर पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलती हुई नज़र आ रही है. आयशा ने शादी के हर एक फंक्शन में अपने चेहरे को कवर किया हुआ था और मीडिया से भी इस बात की गुजारिश की गई थी कि वो आयशा की कोई भी तस्वीर क्लिक न करें
अदनान शेख और आयशा उर्फ रिद्धी पिछले दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे
खबरों की मानें तो अदनान शेख और आयशा उर्फ रिद्धी पिछले दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब आखिरकार उन्होंने शादी कर ली है. दोनों ने अपने रिश्ते को काफी ज़्यादा प्राइवेट रखा हुआ था. और उन्होंने ये रिश्ता प्राइवेट क्यों रखा हुआ था, इसकी भी हक़ीक़त सामने आ चुकी है वीडियो में अदनान की पत्नी आयशा को रिद्धि बताने वाली ये बात एक हकीकत है, ये हम अपनी तरफ से कंफर्म बिल्कुल भी नहीं करते हैं. लेकिन अपने दर्शकों के लिए हम एक सवाल ज़रूर छोड़कर जाते हैं. आखिर क्यों लोगों को एक साथ जिंदगी बिताने के लिए किसी का धर्म चेंज करवाना पड़ता है? क्या अलग-अलग धर्म फॉलो करते हुए एक दूसरे के रिस्पेक्ट नहीं की जा सकती? सवाल बड़ा है